अजमेर

मौजूद शौचालय क्षतिग्रस्त, आसपास दुकानदारों के डेरे

– शहर के भीड़ भरे बाजारों में महिलाओं के लिए शॉपिंग दुश्वार अजमेर. शहर में टॉयलेट एक समस्या के रूप में सामने आ रही है इसके समाधान की मांग भी कई बार की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शहर के प्रमुख बाजारों में नि:शुल्क व पेड शौचालय नहीं […]

अजमेरDec 13, 2024 / 11:27 pm

Dilip

nigam news

– शहर के भीड़ भरे बाजारों में महिलाओं के लिए शॉपिंग दुश्वार
अजमेर. शहर में टॉयलेट एक समस्या के रूप में सामने आ रही है इसके समाधान की मांग भी कई बार की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शहर के प्रमुख बाजारों में नि:शुल्क व पेड शौचालय नहीं है। जो हैं उनकी हालत इतनी खस्ता है कि यहां कोई प्रवेश भी नहीं कर सकता। ऐेसे में महिलाओें के लिए और विकट िस्थति बन जाती है।व्यापारिक एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक अफसरों को तक फरियाद कर रखी है लेकिन इस संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। इसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। महिलाएं अपनी समस्या नहीं रख पा रहीं।
रिक्त पड़ी भूमि पर बनाए जाएंक्षेत्रीय दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि निगम प्रशासन को रिक्त पड़ी भूमि चिन्हित कर यहां शौचालयों का निर्माण करना चाहिए। निगम के अधिकारियों का कहना है कि निगम बाजारों में कहीं निर्माण कराना चाहता है तो वहां दुकानदार विरोध करते हैं।
होटल वाले नहीं देते अनुमतिहोटल का लाईसेंस देने के दौरान यह शर्त बताई गई है कि आपात िस्थति में प्रसाधन का उपयोग करने दिया जाएगा लेकिन होटल संचालक शौचालयों में जाने की अनुमति नहीं देते।इनका कहना है
निगम की कई बाजारों में मुक्त संपत्ति पड़ी है यहां अनुपयोगी हैं या अतिक्रमण है। ऐसे स्थल चिन्हित कर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए जाने चाहिए।

भावना चौहान

बाजारों में निजी संस्थाओं से सहयोग लेकर शौचालय बनवाने चाहिए। इसकी सारसंभाल भी वहीं संस्थाएं करें।

Hindi News / Ajmer / मौजूद शौचालय क्षतिग्रस्त, आसपास दुकानदारों के डेरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.