अजमेर. चौधरी कॉलोनी के पास झूलेलाल कॉलोनी के मुख्य नाले पर रविवार को हो रहे निर्माण कार्य को नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी अधिशाषी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता कामना रावत ने रुकवा दिया।
वार्ड 80 के क्षेत्रीय पार्षद धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार-रविवार को अवकाशश दिवस में निर्माण किया जा रहा था। निर्माण स्थल से सटी नाले की दीवार है। जहां से जेसीबी और डंपर से नाले का मलबा निकाला जाता है। इसी जगह पर नाले की दीवार पर ही निर्माण कर निगम की जमीन के बड़े हिस्से पर चारदिवारी बना कमरा भी बना लिया गया। पार्षद ने इसकी शिकायत निगम प्रशासन को दी गई थी।
निगम के अभियंता पहुंचे काम रुकवाया शिकायत पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता लेकर मौके पर पहुंची जेईएन कामना रावत ने निर्माण को रुकवा कर निर्माणकर्ता को नोटिस देकर सोमवार को भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज मांगे हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई क्षेत्रवासियों व पार्षदों का कहना है कि गत कई सालों से नाले के पास वाली जमीन पर जेसीबी और डंपर से नाले की सफाई कर मलबा इकट्ठा कर डंपर से उठाया जाता रहा है। पूर्व में भी अतिक्रमण को तोड़ा गया था। लेकिन छुट्टी का फायदा उठाते हुए नाले की दीवार पर चारदिवारी खड़ी कर बड़े कमरे का निर्माण कर लिया।