अजमेर

NEET 2021: एडमिशन कार्ड पर लगानी होगी पोस्टकार्ड साइज फोटो

लानी होगी हैंड सेनेटाइजर-वाटर बोतल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए निर्देश।

अजमेरSep 08, 2021 / 09:22 am

raktim tiwari

neet exam 2021

अजमेर.
मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में 12 सितंबर को नीट परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को हैंड सेनेटाइजर के अलावा पानी की बोतल साथ लानी होगी। प्रवेश पत्र पर पोस्टकार्ड साइज फोटो लगाना होगा। नीट परीक्षा के लिए एजेंसी ने निर्देश जारी किए हैं।
पिछले साल विद्यार्थियों ने प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज का फोटो लगाया था। इस बार पोस्टकार्ड साइज का रंगीन फोटो लगाने को कहा गया है। फोटो में सुनिश्चित स्थान पर विद्यार्थियों को हस्ताक्षर करने होंगे। फोटो लगे प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
परीक्षा के लिए खास निर्देश
-केंद्रों पर पहुंचना होगा एक घंटे पहल्
-दोपहर 1.30 बजे बंद हो जाएगा केंद्रों का गेट
-पारदर्शी वाटर बॉटल और सेनेटाइजर
-अटेंडेस शीट पर चस्पा करने के लिए अतिरिक्त फोटो

बैलेंस डाइट से सजी हो थाली, तब बनेगी अच्छी हैल्थ
अजमेर. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार जरूरी है। शिशुओं और गर्भवती महिलाओं के लिए तो इनकी नितांत आवश्यकता है। यह बात विश्व बैंक की परामर्शदाता डॉ. दीपाली हरिप्रसाद ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत वेबिनार में यह बात कही। इस दौरान कुलपति प्रो. पी.सी.त्रिवेदी का स्वागत किया गया।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के फूड एंड न्यूट्रिशियन विभाग के तत्वावधान में आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा कि देश में प्रति दो महिलाओं में से एक खून की कमी से ग्रसित मिलती है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत संतुलित और पौष्टिक आहार पर जोर दिया जा रहा है।

Hindi News / Ajmer / NEET 2021: एडमिशन कार्ड पर लगानी होगी पोस्टकार्ड साइज फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.