अजमेर

प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के आरोपी रफीक को पकडकऱ अजमेर लाई पुलिस

खुलासा : एमपी से गिरफ्तार कर लाई गंज थाना पुलिस15 जुलाई को सुबह की थी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या

अजमेरJul 18, 2019 / 03:41 pm

Amit

प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के आरोपी रफीक को पकडकऱ अजमेर लाई पुलिस

अजमेर.
होटल गुलाब पैलेस (hotel gulab palace) के कमरे में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात अंजाम देने के बाद मध्यप्रदेश (mp) शाजापुर पहुंचे आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसे अजमेर लाया गया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपी व उसकी प्रेमिका के बीच निकाह को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसने गुस्से में उसकी हत्या (murder) कर दी।
पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 15 जुलाई को गंज थाना क्षेत्र में होटल गुलाब पैलेस (hotel gulab palace) के कमरा नम्बर 204 में मध्यप्रदेश शाजापुर की शाइस्ता गुल मुगल की गला घोंटकर हत्या (murder) कर दी गई थी। वारदात में उसके साथ होटल (hotel) में ठहरे मध्यप्रदेश (MP) शाजापुर लालपुरा निवासी रफीक खां को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद मध्यप्रदेश (madya pradesh) के लिए रवाना हो गया। जिसको मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से बुधवार को हिरासत में ले लिया। आरोपी को अजमेर लाने के बाद पूछताछ की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पड़ताल में शाइस्ता से प्रेम संबंधों की बात कबूली है। उनमें होटल के कमरे में दूसरे निकाह को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर आक्रोष में उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से गहनता से पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें

होटल की लॉबी से गला दबोचकर कमरे में ले गया था रफीक

पहले भी दर्ज है मुकदमा
एसपी (SP) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शाइस्ता से रफीक के पुराने संबंध है। शाइस्ता ने उसके खिलाफ पूर्व में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवया था। इस बात को लेकर फिर उनमें राजीनामा भी हो गया। इसके बाद भी शाइस्ता लगातार रफीक के सम्पर्क में थी। दोनों 9 जुलाई को मध्यप्रदेश शाजापुर से निकल गए। यहां 12 जुलाई को होटल गुलाब पैलेस में कमरा लेकर ठहरे।
मर्डर- कई सालों से एक दूसरे को जानते थे दोनों, किराएदार बनकर आया था रफीक

तिरूपति बालाजी में बैंक और देवास में एटीएम लूट की वारदात में लिप्त था रफीक

लम्बा चौड़ा है आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी (SP) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रफीक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ एटीएम लूट, राहजनी, बैंक में चोरी, डीजल चोरी, जानलेवा हमले सहित कई राज्यों में कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से गहनता से पड़ताल में जुटी है।
 

Hindi News / Ajmer / प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के आरोपी रफीक को पकडकऱ अजमेर लाई पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.