अजमेर

Ajmer- नगर निगम ने खत्म किए शहर में तीन वेंडिंग जोन

टाउन वेंडिंग कमेटी ने किया 15 नए वेंडिंग जोन का गठन

अजमेरFeb 24, 2023 / 02:06 pm

Amit

अजमेर. बिगड़े यातायात और बदइंतजामी के चलते नगर निगम ने शहर में तीन वेंडिंग जोन खत्म कर दिए हैं। इसके अलावा 15 नए वेंडिंग जोन का गठन किया गया है। स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी केबिन-ठेले पर बड़े अक्षरों में नाम, मोबाइल नंबर, पता अंकित करना जरूरी होगा। गुरुवार को आयोजित टाउन वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक में यह फैसले लिए गए।
आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में टाउन वेडिंग जोन की बैठक हुई। इसमें यातायात प्रबंधन और जनहित को देखते हुए वेंडिंग जोन पर चर्चा हुई। कमेटी ने पूर्व में सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल के सामने पुलिया के नीचे दो ब्लॉक, आजाद पार्क के सामने वाली दीवार तथा अजय नगर चौराहे से कांच के मंदिर तक बालाजी मंदिर की तरफ के वेंडिंग जोन खत्म करने का फैसला लिया। इस दौरान उपायुक्त सीता वर्मा, अन्यकर शाखा प्रभारी पवन मीणा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी बबीता सिंह, एनयूएलएम प्रबंधक एम. बी. शर्मा, नीलू गुर्जर, पार्षद सुभाष जाटव, नकुल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।बनेंगे यह वेंडिंग जोन
जयपुर रोड पुलिस परामर्श कार्यालय से यूथ हॉस्टल, नौ नंबर पेट्रोल पंप माताजी के मंदिर, प्लाजा सिनेमा के निकट धानमंडी, आदर्श नगर से माधव द्वार, वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के पीछे, सरक्यूलर रोड पर कोर्ट के नाले तक, रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी, कोटड़ा में मंगलम फ्लैट के पास, चंदवरदायी नगर स्टेडियम के सहारे, पंचशील राजीव गांधी सर्किल के पास, केसरगंज में एन्सलम स्कूल के निकटयह लिए निर्णय
-नगर निगम क्षेत्र में फूड वैन के माध्यम से व्यापार कर रहे वेंडर्स को अनिवार्य रूप से लेना होगा फूड लाइसेंस-फूड वैन को 120 फीट चौड़ी सड़क पर ही व्यापार-वेंडिंग करने तथा छह गुणा छह साइज अनुसार शुल्क वसूली की मंजूरी
– घुमन्तु ठेले वालों को स्ट्रीट वेंडिंग के लिए किए जाएंगे वार्ड-क्षेत्र का आवंटन- वेंडर्स जोन में व्यवसाय करने वाले वेंडर्स को दिए जाएंगे स्थायी लाइसेंस

– वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन में लगाए जाएंगे बोर्डकेबिन-ठेलों पर लिखना होगा नाम, मोबाइल नंबर और पता

Hindi News / Ajmer / Ajmer- नगर निगम ने खत्म किए शहर में तीन वेंडिंग जोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.