उन्होंने बताया कि निगम के के 11 जिलों के सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में 7 से 9 नवम्बर तक शिविर आयोजित किए गए है। शिविर के माध्यम से पहले दिन कुल 2 हजार 665 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदनों में से 2 हजार 347 आवेदन सर्विस लाइन के थे तथा शेष आवेदन में लाइनवर्क का काम किया जाना है। शिविर के पहले दिन डिस्कॉम ने 2 हजार 578 उपभोक्ताओं को मांग पत्र जारी किए थे जिनमें से 2 हजार 169 उपभोक्ताओं ने मांग पत्र की राशि जमा भी करवा दी।
भाटी ने बताया कि जिन आवेदको के कनेक्शन सर्विस लाइन से ही होने है उन्हें उसी दिन कैम्प के माध्यम से कनेक्शन निगम नियमानुसार जारी किए जा रहे है एवं जिन आवेदको के लाइनवर्क का कार्य करना है उन्हें दीवाली पूर्व कार्यादेश जारी कर लाइन का कार्य पूर्ण कर कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील की है की वे मास्क पहनकर ही डिस्कॉम कार्यालय में आए एवं 2 गज की दूरी बनाने का विशेष ध्यान रखे।
भाटी ने बताया कि जारी कुल लंबित कनेक्शनों में से सर्वाधिक कनेक्शन नागौर के 345 कनेक्शन जारी हुए। इनके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत्त में 28, अजमेर जिला वृत्त में 157,भीलवाड़ा में 251, झुंझुनूं में 130,सीकर में 180, बांसवाडा में 159, चितौडगढ़ में 130, प्रतापगढ़ में 94, राजसमंद में 162 तथा उदयपुर में 170 उपभोक्ताओं को लंबित कनेक्शन जारी किए गए हैं।