इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज हुआ आयोजन : 20 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ
•Dec 04, 2018 / 12:03 pm•
Preeti
अजमेर. विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे नवाचारों के तहत आज अजमेर जिले में एक बार फिर इतिहास रचा। विश्व दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित पदयात्रा एवं शपथ ग्रहण में जिले के 20 हजार से अधिक दिव्यांगजन ने 7 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। जिले की यह अनूठी उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज की गई है। जिले में कई जगह दिव्यांगजन ने शपथ ली। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा की अगुवाई में पूरे जिले में दिव्यांगजन उत्साह में नजर आए।
विश्व दिव्यांगजन दिवस पर अजमेर शहर में पदयात्रा का आयोजन किया गया। राजकीय सावित्री महाविद्यालय से यह पदयात्रा जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह तथा स्वीप प्रभारी अरुण गर्ग की अगुवाई में शुरू हुई। महाविद्यालय से बजरंगगढ़ होते हुए यह पदयात्रा पटेल मैदान पहुंची। मार्ग में कई जगह पदयात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सावित्री कन्या महाविद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं व अन्य शामिल थे।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / omg: अजमेर ने फिर रचा इतिहास: 20 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ