उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान आरम्भ करने के साथ ही जिले के अधिकतम लोगों को प्रतिरक्षित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया गया। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त कर वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया।
टीकाकरण की फैक्ट फाइल -15.37 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण।-11.72 लाख को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है। – 3.64 लाख को दूसरी डोज लगाई। वैक्सीन अनुसार यह है आंकड़ा
12.21 लाख से अधिक व्यक्तियों को कोविशिल्ड3.15 लाख को कोवैक्सीन लगाई 7.81 लाख पुरुष लाभान्वित7.55 लाख से अधिक महिलाएं प्रतिरक्षित 3.89 लाख 60 वर्ष से अधिक4.64 लाख 45 से 59 वर्ष 6.83 लाख 18 से 44 वर्ष
लक्ष्य के साथ कर रही टीमें काम वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य के आधार पर टीमें देर शाम तक काम कर रही हैं। वैक्सीन का स्लॉट मिलने के साथ एक ही दिन में सभी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। ताकि वेस्टेज रोकने के साथ लोगों को जल्द रिस्क जोन से बाहर लाया जा सके।