अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय में चिकित्सकों के महत्वपूर्ण विभागों सहित अस्पताल में रिक्त पदों को विधानसभा में सवाल के जरिए उठाया। न्यूरोसर्जरी, कार्डियोथौरेसिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में रिक्त पदों पर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि जेएलएनएच के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों के स्वीकृत 322 में से 149 पद वर्तमान में रिक्त हैं।
यह भी पढ़ें
पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा
देवनानी ने बताया कि तारंकित सवाल का जो जवाब सरकार की ओर से दिया गया है उससे स्पष्ट है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। न्यूरोसर्जरी विभाग में आचार्य, सह आचार्य व सहायक आचार्य के स्वीकृत 6 पदों में से मात्र एक आचार्य का पद भरा हुआ है। हृदय रोग विभाग में करोड़ों की राशि से कार्डियोथोरेसिक सर्जरी सेंटर की स्थापना कराई गई, लेकिन यहां स्वीकृत सभी 7 पद रिक्त हैं। इससे मरीजों को बाईपास सर्जरी के लिए निजी चिकित्सालय अथवा बाहर जाना पड़ता है। यह भी पढ़ें