बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर अच्छे नहीं होने से हताश एक छात्र घर छोड़कर चला गया। अब सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वैशालीनगर सागर विहार कॉलोनी निवासी संजीव कुमार प्रधान ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रेल को पिता शिवशंकर प्रधान भतीजे वंशज प्रधान पुत्र राजीव कुमार को बिलाड़ा जाने के लिए रोडवेज बस में छोड़कर आए थे। पिताजी वापस घर आ गए तब उसकी पुत्री वंशिका को वंशज के मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि ‘मैं कहीं जा रहा हूं। मेरे मम्मी पापा का ख्याल रखना। मैं अब घर वापस नहीं आउंगा। मेरे कक्षा 12 के पेपर अच्छे नहीं गए हैं। मैं अब कुछ बनकर ही घर आउंगा।’ उसकी पुत्री ने उसे और परिवारजन को मैसेज के बारे में बताया। वंशज का मोबाइल बंद आ रहा था लेकिन वह उसकी बहन के फोन पर मैसेज भेज रहा था। उन्होंने उसे बस स्टैण्ड व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। प्रधान ने बताया कि उसने सफेद रंग का टी-शर्ट, जींस व जूते पहन रखे हैं। उसके पास स्कूल बैग व ट्रॉली बैग है।
सामूहिक अवकाश पर रहा रसद विभाग का प्रवर्तन स्टाफ
अजमेर. जिला रसद विभाग का प्रवर्तन स्टाफ शुक्रवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सुबह जिला कलक्टर अंश दीप को सामूहिक अवकाश प्रार्थना-पत्र के साथ ही 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा। सोमवार तक मांग पूरी नहीं होने पर सात दिन और उसके बाद बेमियादी अवकाश पर जाने की बात कही।
अजमेर. जिला रसद विभाग का प्रवर्तन स्टाफ शुक्रवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सुबह जिला कलक्टर अंश दीप को सामूहिक अवकाश प्रार्थना-पत्र के साथ ही 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा। सोमवार तक मांग पूरी नहीं होने पर सात दिन और उसके बाद बेमियादी अवकाश पर जाने की बात कही।
कलक्टर को सौंपा ज्ञापनशुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष नीरज जैन के नेतृत्व में प्रवर्तन स्टाफ सामूहिक अवकाश पर रहा। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में विभागीय अधिकारियों की 4 वर्षों से पदोन्नति नहीं होने, वेतन विसंगति का निराकरण करने, प्रवर्तन अधिकारियों का पद राजपत्रित करने और पदनाम परिवर्तन नहीं करने की मांग दोहराई। मांगपत्र पर त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर आगामी 7 दिवस तक राजकीय कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की गई।