पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले गई। जहां महिला ने अपनी मर्जी से प्रेमी संग जाने की बात कही। जानकारी अनुसार फॉयसागर रोड पर रहने वाली महिला 16 दिसबर को प्रेमी के साथ बिना बताए निकल गई।
परिजन करते रहे तलाश
परिजन दो बच्चों की मां के अचानक लापता होने पर उसको तलाशते रहे। गुरूवार दोपहर उसके पति को विवाहिता को सेशन कोर्ट पहुंचने की सूचना मिली तो वह भी पहुंच गया। उसने पत्नी को अपने बच्चों और अपने परिवार के लिए सोचने का वास्ता दिया, लेकिन विवाहिता ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। आखिर पत्नी को प्रेमी के साथ में जाता देखकर पति ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया।
सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान
सूचना मिलते ही अजमेर की सिविल लाइन्स थाना पुलिस पहुंची। विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की करीब छह माह पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक से पहचान हुई। इसके बाद युवक ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फांस लिया। आरोपी गत 16 दिसबर को उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। विवाहिता के पति का कहना था कि उसके एक बेटा-एक बेटी है। आखिर दोनों बच्चों का क्या कसूर है। बीते चार दिन से बच्चों का मां के लापता होने पर रो-रोकर बुरा हाल है।