2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meet: देश के मिलिट्री स्कूल प्रिंसिपल आएंगे 27 को अजमेर

इस दौरान वर्तमान शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन, एनडीए में प्रवेश और अन्य पर चर्चा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
rashtriya military school ajmer

rashtriya military school ajmer

अजमेर.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 27 फरवरी से देश के विभिन्न मिलिट्री स्कूल प्राचार्यों का दो दिवसीय सम्मेलन होगा। प्रवक्ता विमल गंगवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे आर्मी शिक्षा कोर के अतिरिक्त महानिदेशक एवं कर्नल कमांडेंट मेजर जनरल देवेश गौड़ उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वर्तमान शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन, एनडीए में प्रवेश और अन्य पर चर्चा होगी।

इसमें सेना शिक्षा कोर के कर्नल राहुल शर्मा, गौतम चौधरी, और लेफ्टिनेंट कर्मल फुररकान अहमद सहित बेलगांव के प्राचार्य कर्नल एस.मोहन राव, अजमेर के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अनंत थापन, बेंगलूरू के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपांकर चौधरी, धौलपुर के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्ण और चैल के प्राचार्य मेजर यशवंत सिंह शामिल होंगे।


आरएएस 2018: सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

अजमेर.आरएएस-2018 परीक्षा परिणाम रद्द करने के फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुनवाई पूरी हो गई है। सीजे इंद्रजीत महान्ती की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत जल्द फैसला सुनाएगी।

आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में दो गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने से जुड़ी कविता गोदारा की याचिका पर हाईकोर्ट ने पदों के न्यूनतम अर्हता अंक तय करने और दो गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने के आदेश दिए थे। साथ ही पूर्व में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम को रद्द किया था। आयोग के फुल कमीशन ने सिंगल कोर्ट के फैसले को खंडपीठ में चुनौती दी है।

फैसला तय करेगा भविष्य
आयोग ने खंडपीठ में अपील दायर की है। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहन्ती की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। राज्य सरकार के एजी और आयोग के अधिवक्ता ने तर्क रखे। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मालूम हो कि आयोग ने 9 जुलाई 2020 को आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया था। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए गए हैं।