अजमेर

मेडिकल छात्रों ने मनाया डॉक्टर्स- डे

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है।

अजमेरJul 02, 2021 / 01:25 am

Dilip

मेडिकल छात्रों ने मनाया डॉक्टर्स- डे,मेडिकल छात्रों ने मनाया डॉक्टर्स- डे

धौलपुर. राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है। इस मौके पर धौलपुर के मेडिकल छात्र डा. अभिजीत अस्थाना, डॉ. नवनीत श्रीवास्तव, शिवम उपमन, हर्ष उपाध्याय, विकाश शर्मा, अमन त्यागी आदि ने डॉक्टर्स का सम्मान किया और मास्क वितरण किए। इस मौके पर डॉ. दीपक जिंदल, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉ. बृजेश सिंघल, डॉ. मनोज त्यागी, डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह आदि डॉक्टर्स का माला पहना कर एवं मास्क वितरण कर सम्मान किया।इस मौके पर धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने मेडिकल छात्रों को उत्साह दिया और माला पहनाकर सम्मान किया।छात्रों ने रोटरी क्लब ब्लड डोनेशन कैम्प में रोटरी क्लब अध्यक्ष आदर्श त्यागी को मास्क वितरण किए।
भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर में डॉक्टर्स-डे व सीए -डे मनाया

भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के तत्वावधान में डॉक्टर्स-डे व सीए -डे मनाया गया। इस अवसर पर राजाबेटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, डॉक्टर मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय व चार्टर्ड अकाउंटेंट के संस्थान में जाकर उनका सम्मान पुष्प व अभिनंदन पत्र से किया।
राजाबेटी आयुर्वेद चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. मि_न लाल शर्मा, डॉ. किशन सिंह पेलावत, डॉ. आकाश अग्रवाल, डॉ. बनवारी लाल शर्मा, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. मोहम्मद आलम, डॉ. मोहम्मद शाकिर, डॉ. मजोज तिवारी, डॉ. गुरप्रीत, डॉ. प्रज्ञादीप के साथ उपस्थित अन्य सभी डॉक्टरों का का सम्मान किया।
इसी प्रकार डॉक्टर मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. वीडी व्यास, डॉ. हरिओम गर्ग, डॉ. दीपक जिंदल, डॉ. धर्म सिंह मैनावत, डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. मुनेन्द्र गर्ग, डॉ. सीमा गर्ग, डॉ. नितिन मारू के साथ उपस्थित अन्य सभी चिकित्सकों को पुष्प भेंट कर अभिनन्दन पत्र के साथ डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी।
संस्थान से सेवानिवृत्त डॉ. केके अग्रवाल, डॉ रामलखन गोयल के साथ परिषद् के डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. गुंजन बंसल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। वहीं सीए-डे पर चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश बंसल व चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहन लाल को भी सम्मानित किया। परिषद शाखाध्यक्ष जयंत मोदी ने कहा कि परिषद हर रचनात्मक, विकासोन्मुख समाजिक सरोकारों के कार्यों का दायित्व सहजता से निभाती आई है। आगे भी यह क्रम प्रतिबद्धता के साथ चलता रहेगा। इस दौरान राजीव झा, सचिव विजय राना, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी राजीव झा, उपाध्यक्ष प्रणव मुखर्जी, कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, सहसचिव हेमेंद्र मंगल, संजय अग्रोहा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Hindi News / Ajmer / मेडिकल छात्रों ने मनाया डॉक्टर्स- डे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.