राजभवन का मॉडल एकेडेमिक कलैंडर (academic calendor) महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में दिखावटी बन गया है। सत्र 2019-20 शुरू हुए 33 दिन बीत चुके हैं। विश्वविद्यालय शुरुआत से कलैंडर (modal calendor) के विपरीत चल रहा है। कलैंडर के मुताबिक कामकाज करने को लेकर इच्छा शक्ति नहीं दिख रही है।
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए राजभवन (raj bhawan) का मॉडल कलैंडर लागू किया गया है। इसमें सरकारी कलैंडर के मुताबिक छुट्टियां रखने के अलावा पाठ्यक्रमों में प्रवेश, परीक्षा फार्म भरवाने, सेमेस्टर (semester) और वार्षिक परीक्षाओं (annual exam) के आयोजन, परिणाम जारी करने और अन्य कार्यक्रम दिए गए हैं। सभी विश्वविद्यालयों को इसकी अनुपालना करनी जरूरी है। लेकिन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को सत्र 2019-20 कलैंडर की रत्ती भर परवाह नहींं है।
read more: mdsu ajmer: दो बार भरवा लिए फार्म, जाने कब होगी भर्तियां राजभवन की तिथियां, विश्वविद्यालय के हाल
-15 मई 2019 तक प्रवेश विवरणिका जारी करना : (विवि में 30 जून को जारी)
-15 मई 2019 तक प्रवेश विवरणिका जारी करना : (विवि में 30 जून को जारी)
-1 से 10 जून तक स्नातक/स्नातकोत्तर के प्रवेश फार्म : (फार्म भरे 8 से 31 जुलाई)
-29 जून को प्रवेश की अंतिम सूची : (विवि में 5 अगस्त को) -1 जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं: (यहां नहीं अता-पता)
-1 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा फार्म : (यहां नहीं अता-पता)
-29 जून को प्रवेश की अंतिम सूची : (विवि में 5 अगस्त को) -1 जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं: (यहां नहीं अता-पता)
-1 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा फार्म : (यहां नहीं अता-पता)
-2 मार्च से 16 अप्रेल 2020 तक स्नातक परीक्षाएं : (तय करना बाकी)
-1 अप्रेल से 15 मई 2020 तक स्नातकोत्तर परीक्षाएं : (तय करना बाकी) -स्नातक तृतीय वर्ष परिणाम 25 मई, अन्य परिणाम 15 जून तक : (सभी विवि के लिए)
-1 अप्रेल से 15 मई 2020 तक स्नातकोत्तर परीक्षाएं : (तय करना बाकी) -स्नातक तृतीय वर्ष परिणाम 25 मई, अन्य परिणाम 15 जून तक : (सभी विवि के लिए)
read more: CBSE: मार्कशीट की फोटो प्रति के लिए आवेदन केवल छात्रसंघ चुनाव में होगी पालना…
राजभवन के मॉडल कलैंडर के मुताबिक विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव (students election) सरकार द्वारा तय तिथि के मुताबिक कराने का जिक्र है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सत्र 2019-20 के कलैंडर अनुसार सिर्फ चुनाव ही तय तिथि पर करा पाएगा। इसके अलावा कलैंडर की अनुपालना नहीं हो रही है। यहां प्रवेश कार्य (admission) में अत्यधिक विलंब हो चुका है। सालाना परीक्षा फार्म 1 सितंबर से भरवाने मुश्किल है। कुलपति (vice chancellor) के कामकाज करने की स्थिति में ही कलैंडर के अनुसार कामकाज संभव है।
राजभवन के मॉडल कलैंडर के मुताबिक विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव (students election) सरकार द्वारा तय तिथि के मुताबिक कराने का जिक्र है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सत्र 2019-20 के कलैंडर अनुसार सिर्फ चुनाव ही तय तिथि पर करा पाएगा। इसके अलावा कलैंडर की अनुपालना नहीं हो रही है। यहां प्रवेश कार्य (admission) में अत्यधिक विलंब हो चुका है। सालाना परीक्षा फार्म 1 सितंबर से भरवाने मुश्किल है। कुलपति (vice chancellor) के कामकाज करने की स्थिति में ही कलैंडर के अनुसार कामकाज संभव है।
read more: student election 2019 : अगस्त शुरू, चुनाव कार्यक्रम पर नेताओं की निगाहें पिछले साल लागू हुआ था कलैंडर विश्वविद्यालय में राजभवन का मॉडल कलैंडर पिछले साल लागू हुआ था। तत्कालीन कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली (vijay shrimali) ने 30 जून को हुई प्रबंध मंडल की बैठक में इसे मंजूर किया था। लेकिन उसके मुताबिक विश्वविद्यालय का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे, दिवाली (deewali), शीतकालीन (winter vacation) और ग्रीष्मकालीन शैक्षिक (summer vacation) छुट्टियां हुई है। राजभवन के कलैंडर की पिछले सत्र में भी अक्षरश: पालना नहीं हो पाई थी।