अजमेर. नसीराबाद रोड िस्थत मेयो लिंक रोड नौ नम्बर पेट्रोल पंप के पीछे से धोलाभाटा व मेयो कॉलेज चौराहे की ओर जाने वाला यातायात करीब एक पखवाड़े से बंद है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां लाइन डाले जाने व कुछ हिस्सों में सीसी रोड का कार्य चल रहा है इस कारण यहां नौ नंबर पर बेरिकेडिंग लगा कर बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही बंद है। यातायात आसपास की गलियों में होकर गुजरने से क्षेत्रवािासयों को परेशानी हो रही है। कई बार यातायात जाम हो जाता है। ऐसे में आपात िस्थति में जाने वाले व्यक्ति को खासी दिक्कतें होती हैं।
क्षेत्र में सी स्क्वायर वाली गली,हरिओम मार्ग, गैस गोदाम वाली गली, होली फेमिली सोफिया भट्टा स्कूल आदि क्षेत्र के लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। लोग गलियों में अपने वाहन नहीं ला पा रहे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां पहले गैस पाइप लाइन व बाद में पानी की लाइन डाले जाने का कार्य किया गया था अब यहां सीसी रोड बनाई जा रही है। यह कार्य धौला भाटा मोड़ तक चल रहा है। इससे यहां यातायात बंद है।
क्षेत्र मे रहने वाले बल्लासिंह ने बताया कि रेलवे कारखाने व दैनिक मजदूरी करने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्हें लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ता है। गलियों में भी वाहन फंस जाते हैं। सडक निर्माण कार्य जल्द पूरा कर एक तरफ से यातायात जल्द खोले जाने की जरुरत है।