तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी इलाके से आ रही सीधी हवा से ठंडक में बढ़ोतरी हुई है। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में शीतलहर के आसार हैं। तापमान में भी गिरावट हो सकती है। दिसम्बर माह साल का सबसे शुष्क माह होता है। दिन अपेक्षाकृत हल्का गर्म, लेकिन ठंडक वाले होते हैं। पश्चिम विक्षोभ यानि कम दबाव का क्षेत्र बनने पर कहीं-कहीं मावठ भी होती है। कभी-कभी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के असर से उत्तर-पश्चिम इलाके की ठंडी हवा भी ठिठुरन बढ़ाती है। यह भी पढ़ें
Good News: राजस्थान में बनेगा AI Game डवलपमेंट सिस्टम, जयपुर में बनेंगे ड्रोन, कम्प्यूटर साइंस और IT स्टूडेंट को मिलेगा बंपर रोजगार
4-5-6-7 दिसंबर तक राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में भी ठिठुरन के बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं इस महीने के आखिर तक कड़ाके की ठंड पड़ने के पूरे आसार है। हालंकि मौसम विभाग ने 4-5-6-7 दिसंबर तक कोई चेतावनी नहीं दी है। मौसम शुष्क ही रहेगा, तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव संभव है।