अनुसंधान अधिकारी व वृत्ताधिकारी (दरगाह) लक्ष्मणराम जाट ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में होटल में विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार के मामले में आरोपी जयपुर शाहपुरा निवासी सदरूद्दीन को गिरफ्तार किया।
कॉलर ने खुद को बताया ठेकेदार, काम दिलाने का दिया झांसा
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि एक माह पहले काम के सिलसिले में किया कॉल रॉन्ग नम्बर पर लग गया। कॉलर ने स्वयं को ठेकेदार बताकर काम दिलाने का झांसा देकर अजमेर बुला लिया। अजमेर आने पर आरोपी उसे गंज क्षेत्र के रामनिवास गेस्ट हाुस ले गया। जहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद बलात्कार किया। पुलिस पड़ताल में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। यह भी पढ़ें