23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हुआ बवाल, पहले मुंह पर फेंकी श्याही फिर जमकर चले लात घूंसे

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन शेखजादगान के सचिव अब्दुल माजिद चिश्ती पर स्याही फेंक दी।

Google source verification

अजमेर . ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन शेखजादगान के सचिव अब्दुल माजिद चिश्ती पर पूर्व सचिव हफीजुर्रहमान चिश्ती के भतीजे हसीबुर्रहमान उर्फ बंटी व अन्य ने स्याही फेंक दी।

 

सचिव ने दरगाह थाने में शिकायत देकर हसीबुर्रहमान व अन्य के खिलाफ स्याही फेंकने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने देर रात माजिद चिश्ती का मेडिकल करवाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

जानकारी के अनुसार हाल ही अंजुमन शेखजादगान सचिव अब्दुल माजिद ने एक इस्तगासे दायर कर पूर्व सचिव हफीजुर्रहमान चिश्ती व ठेकेदार अमजद हुसैन चिश्ती पर धोखाधड़ी कर 3.13 लाख रुपए गबन का आरोप लगाया है।

 

इसी बात को लेकर पूर्व सचिव के भतीजे हसीबुर्रहमान व अन्य ने रविवार रात अंदरकोट स्थित यादगार गेस्ट हाउस में माजिद चिश्ती पर स्याही फेंक दी। हसीबुर्रहमान का कहना है कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। गबन जैसी कोई बात नहीं है।

 

ये भी पढ़ें

image