बिहार निवासी गणेश शाह (22) सोमवार रात को मार्बल की कटिंग करते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी श्रमिकों ने उसे कटिंग मशीन पर अचेतावस्था में पड़ा देखा। सूचना पाकर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी पाकर आरपीएस डॉ. प्रियंका समेत मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश टाक, मार्बल उद्यमी प्रतापसिंह शेखावत, पार्षद तक्की मोहम्मद समेत अन्य सदस्य पहुंचे। पुलिस ने साथी श्रमिकों से मामले की जानकारी ली और बाद में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया।