अजमेर

सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, लेकिन किस्मत ने ऐसे दिया साथ की हादसा होने से बच गया

Cylinder Truck Overturned: अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र में देर रात सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया है। लेकिन गनीमत थी कि ये सिलेंडर खाली थे। यदि भरे होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

अजमेरNov 07, 2024 / 06:16 pm

rajesh dixit

जयपुर। अजमेर जिले के नसीराबाद में दिलवाड़ा बाईपास पर टायर फटने से खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात को ग्राम सरसरिया, जहाजपुर निवासी सुलतान सिंह खाली सिलैंडरों से भरा ट्रक लेकर गैस प्लांट जा रहा था। दिलवाड़ा बाईपास स्थित तेजाजी मंदिर के सामने ट्रक का टायर फटने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में घायल ट्रक चालक को स्थानीय राजकीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही चालक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया।

इस घटना के बाद सडक़ पर सिलेंडर फैल गए। गनीमत रही कि वे खाली थे नहीं तो धमाके होने की संभावना थी और हादसा और भयानक हो सकता था। देर तक पुलिस यातायात को सुचारू करने के प्रयास करती रही।

Hindi News / Ajmer / सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, लेकिन किस्मत ने ऐसे दिया साथ की हादसा होने से बच गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.