रिटेल में नींबू के दाम करीब 160 से 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि अंगूर 80 से 100 रुपए, अनार 100 से 130, सेब 150, संतरा 80 से 120, तरबूज 30 रुपए, खरबूजा 20 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।
इसलिए होता है उपयोग
लोग गर्मी से बचने और शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए नींबू, शरबत, शिकंजी,नींबू सोडा जैसे पेय का उपयोग करते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ नींबू की मांग बढ़ गई है। कई जगह बाजार में नींबू का स्टॉक कम होने से दाम में बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल 400 के पार
पिछले साल नींबू के भाव बढ़ते हुए 400 रुपए के पार तक चले गए थे। खासतौर पर मई-जून से जुलाई-अगस्त तक भाव बढ़े रहे थे।