अजमेर

नृत्य व संगीत की सीखी कलाएं, वाद्य यंत्र बजाने में भी हुए पारंगत

पाई समर कैंप
पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन बालुपुरा में चल रहे समर कैंप-2023 में युवाओं सहित शहरवासी जोश, उत्साह और उल्लास के साथ विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर खुद को तराशने में जुटे हैं।

अजमेरJun 06, 2023 / 11:49 pm

Dilip

नृत्य व संगीत की सीखी कलाएं, वाद्य यंत्र बजाने में भी हुए पारंगत

अजमेर. पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, पुलिस लाइन बालुपुरा में चल रहे समर कैंप-2023 में युवाओं सहित शहरवासी जोश, उत्साह और उल्लास के साथ विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर खुद को तराशने में जुटे हैं। युवाओं ने पेंटिंग, ड्रॉइंग व अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना सीखा।इनका कहना है…
पाई कैंप में कथक नृत्य के प्रशिक्षण में बालिकाओं सहित अधिक उम्र की लड़कियों ने भी रुचि दिखाई है। 5 से 45 वर्ष की उम्र तक के सभी लोगों ने इसमें भाग लिया तथा कथक नृत्य की बारीकियों की बारे में जाना। क्लासिकल व भावपूर्ण गीतों पर नृत्य के स्टैप सीखे।श्रुति शर्मा (कथक ट्रेनर)
वैसे तो पूरी उम्र होती है कुछ ना कुछ सीखने के लिए लेकिन इन 15 दिन में भी स्टूडेंट्स काफी कुछ सीख जाते हैं। कला को सीखने का जब उनका रुझान बढ़ जाता है फिर उसे नियमित करते हैं और यहां से ही पेरेंट्स को बच्चों की स्किल का भी अंदाजा हो जाता है जो उसके करियर की दिशा निर्धारण भी करता है।संजय अजमेरी, म्यूजिक टीचर
पौधरोपण किया, क्रिकेट मैच खेले, परिंडे किए वितरित
अजमेर. कायड माइंस में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सघन पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर व कायड माइंस के एसबीयू हेड केसी मीणा ने पौधे लगाए।
इस अवसर पर तंवर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम सोल्यूशन्स टू प्लास्टिक पोल्यूशन के साथ मनाया जा रहा है, जो प्लास्टिक से होने वाले प्रदषूण के समाधान पर आधारित है। उन्होंने मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में केसी मीणा ने कहा कि पर्यावरण चेतना व चिंतन मानवीय दृष्टिकोण का आवश्यक हिस्सा है।आंकड़ों की जुबानी
400 – विश्व में प्रतिवर्ष मिलियन टन प्लास्टिक उपयोग

50 – प्रतिशत एक बार उपयोग में लिए जाने योग्य10 – प्रतिशत से भी कम प्लास्टिक का रिसायकिल

19 से 23 – मिलियन टन प्रदूषित प्लास्टिक नदियों, झीलों तथा समुद्र में गिरता हैकई कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर क्विज, शिक्षा संबंल कैंप में पक्षियों के लिए परिंडे वितरित, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिन्दुस्तान जिंक कायड माइंस एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पुरुष व महिला संयुक्त मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एसएसओ कृति शर्मा, कायड माइंस प्रबंधक सिया राम मीणा एवं पर्यावरण प्रमुख प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / नृत्य व संगीत की सीखी कलाएं, वाद्य यंत्र बजाने में भी हुए पारंगत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.