अजमेर

इस खान से निकले सीसे से बने थे 1857 की क्रांति के हथियार

1857 की क्रांति के समय उपयोग में लिए गए अधिकांश हथियारों का निर्माण इसी सीसा खान से निकले सीसा से हुआ था।

अजमेरApr 08, 2016 / 01:37 am

​ajay yadav

Lead Mines, 1857 Revolution, weapons, history, ajmer news

सीसा खान का गौरवशाली इतिहास होने के बावजूद आज इसे भुलाया जा रहा है। इतिहास के झरोखों में झांकें तो पता चलेगा कि इसी सीसा खान से निकलने वाले सीसा से हथियार बनाए गए। 
1857 की क्रांति के समय उपयोग में लिए गए अधिकांश हथियारों का निर्माण इसी सीसा खान से निकले सीसा से हुआ था। खान विभाग के एएमई श्याम कापड़ी के अनुसार हिस्ट्री ऑफ माइनिंग इन इण्डिया में भी सीसा खान के बारे में खुलासा किया गया है। 
तारागढ़ की पहाड़ी में बनी सीसा खान में सीसा का खनन लम्बे समय तक होता रहा। मराठा काल में भी सीसा खान से उत्पादन होता था। 

मराठा राजाओं की ओर से प्रतिवर्ष करीब 5 हजार रुपए का कर वसूला जाता था, बाद में अजमेर के पहले सुपरिडिएंट मिस्टर वाइल्डर की ओर से यह कर बढ़ाकर 10 से 12 हजार रुपए कर दिया गया। लेखक ए.के. घोष ने भी सीसा खान के बारे में लिखा है। 
सीसा से बनते थे मिलिट्री के उपकरण 

कंपनी पीरियड के दौरान मिलिट्री के उपकरण बनाने के लिए भी अजमेर की सीसा खान से निकले सीसा का उपयोग किया जाता था। 

बाद में धीरे-धीरे स्थानीय शक्ति के अधीन माइनिंग का काम आ गया। उत्पादन कम होने के बाद खनन का काम भी धीमा हो गया।

Hindi News / Ajmer / इस खान से निकले सीसे से बने थे 1857 की क्रांति के हथियार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.