अजमेर

लॉरेंस के गुर्गे ने मां से मंगवाई ‘सिम’, आनंदपाल के गुर्गे ने की इस्तेमाल

अजमेर के सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने बुधवार सुबह गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के गुर्गे जगतपाल सिंह को हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

अजमेरOct 24, 2024 / 02:54 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने बुधवार सुबह गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के गुर्गे जगतपाल सिंह को हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे व जयपुर के जी-क्लब फायरिंग के आरोपी ऋतिक बॉक्सर ने सिम मुहैया करवाई थी। बॉक्सर की मां ने घरेलू नौकरानी के नाम से सिम इश्यू करवाने के बाद जेल में पहुंचाई। मामले में पुलिस बॉक्सर से भी पूछताछ करेगी।
सीओ अजमेर नॉर्थ व अनुसंधान अधिकारी रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल सिंह को हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार किया। वह मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सजा काट रहा है। 8 जून को हाई सिक्योरिटी जेल में तलाशी के दौरान आरोपी के कुर्ते में मोबाइल फोन मिलने पर सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस पड़ताल में जगतपाल को हाई सिक्योरिटी जेल में लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर ने मोबाइल फोन व सिम मुहैया करवाए थे। हाई सिक्योरिटी जेल के भीतर मोबाइल फोन पहुंचाने वाले के संबंध में भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें

गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘जंग’, थाने में शिकायत दर्ज

बॉक्सर की मां ने नौकरानी के नाम से ली सिम

मोबाइल में मिली सिम जयपुर की रिया पारवानी के नाम पर है। रिया से पूछताछ में आया कि वह मालवीय नगर में ठकुराइन नामक महिला के यहां घरेलू काम करती है। ठकुराइन ने उसको स्वयं के नाम से 2 मोबाइल फोन लाने को कहने पर उसने स्वयं के नाम की दो सिम ठकुराइन को दी थी। पड़ताल में ठकुराइन का लॉरेंस के गुर्गे व जी-क्लब पर फायरिंग के आरोपी ऋतिक बॉक्सर की मां होना सामने आया। उसने ही हाई सिक्योरिटी जेल में बेटे को सिमकार्ड मुहैया करवाए थे। जिनमें से एक बॉक्सर ने आनन्दपाल सिंह के गुर्गे जगतपाल को दी थी। पुलिस ऋतिक को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।

सुरक्षा पर सवालिया निशान

प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर अपराधियों को बैरक में पहुंच रहे मोबाइल-सिम ने जेल प्रशासन को और यहां की सुरक्षा को सवालिया बना दिया है। इससे पूर्व भी हाई सिक्योरिटी जेल से गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की साजिश समेत कई अपराध अंजाम दिए जा चुके हैं।

Hindi News / Ajmer / लॉरेंस के गुर्गे ने मां से मंगवाई ‘सिम’, आनंदपाल के गुर्गे ने की इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.