ऑनलाइन भुगतान को लेकर हुआ था विवाद, लोहागल पेट्रोल पम्प पर देर रात पेश आई वारदात
अजमेर•Dec 12, 2024 / 08:43 pm•
manish Singh
पेट्रोल पम्प पर झगड़ा, आगजनी के आरोप में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी।
अजमेर(Ajmer News). लोहागल रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर बुधवार देर रात डीजल भरवाने के बाद ऑनलाइन भुगतान को लेकर हुए युवकों का सेल्समैन से विवाद हो गया। आपसी कहासुनी के बाद पेट्रोल पम्प पर गुस्साए युवकों ने ना केवल झगड़ा किया बल्कि पंप के नोजल पर बोलत से पेट्रोल छीड़करराग लगा ती। आगजनी की वारदात से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कर्मचारी ने सहास दिखाते हुए अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा पेश आता। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने पंप संसाचलक की रिपोर्ट पर त्वरित त्वरित कार्रवाई मुकदमा दर्जकर लिया। पुलिस टीम ने झगड़ा, आगजनी की वारदात अंजाम देने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुटी है।वृत्ताधिकारी(उत्तर) रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि लोहागल रोड स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प पर पम्प कर्मचारियों से मारपीट व आगजनी की वारदात में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल जोधपुर विद्युत विभाग के डिगाड़ी में तकनीकी हेल्पर जोधपुर बनाड़ सारणनगर निवासी दिनेश सारण(30), भोपालगढ तोडियान निवासी दिनेश गोदारा (30), नागौर पीलवा बस्सी हाल वैशालीनगर छतरी योजना निवासी प्रदीप सोनी(26) और जोधपुर पीपाड़ बोरून्दा हाल बनाड़ सारण नगर निवासी विकास चौधरी(24) को गिरफ्तार किया। पुलिस वारदात में इस्तेमाल इंडिका कार व फार्चुनर कार जब्त की है जबकि प्रकरण में वांछित नागौर पीह निवासी देवकरण फौजी, सुरसुरा निवासी खुशीराम फौजी व 7-8 अन्य आरोपियों की तलाश है।
Hindi News / Ajmer / Crime-पेट्रोल पम्प पर देर रात कहासुनी, झगड़ा, लूटपाट और आगजनी, 4 आरोपी गिरफ्तार