अजमेर

खातेदार असहमत,पालबीसला रोड के लिए अब जमीन होगी आवाप्त, मिलेगा सिर्फ मुआवजा

एडीए ने लिया निर्णय, बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
13 मकान व 19 परिवार आ रहे सड़क निर्माण की जद में
1.5 किमी है सड़की प्रस्तावित लम्बाई

अजमेरFeb 07, 2021 / 06:45 pm

bhupendra singh

राजनांदगांव-खैरागढ़ मुख्य मार्ग में खदान संचालक की मनमानी, रास्ते में जेसीबी अड़ाकर करते हैं धमाका …

भूपेन्द्र सिंह
अजमेर. शहर को स्टेशन रोड के समानान्तर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत मार्टिंडल ब्रिज से तोपदड़ा स्कूल तक 1.5 किमी नई फोर लेन सड़क का मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। प्रभावित खातेदारों की कई मांगे मानने के बावजूद उनके सहमत नहीं होने केकारण अब अजमेर विकास प्राधिकरण ने सड़क के लिए आवश्यक जमीन का अधिग्रहण कर खातेदारों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। अब मार्टिडंड ब्रिज (श्रीनगर रोड से तोपदड़ा स्कूल वाया पाल बीचला) नई सड़क निर्माण के लिए ग्राम थोक मालियान प्रथम तहसील व जिला अजमेर की करीब 28328.640 वर्गमीटर भूमि एंव 13 आवासीय भवनों को भूमि अर्जन पुनव्र्यवस्थापना में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के तहत अनिवार्य अवाप्त किए जाने के लिए प्रस्ताव प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
100 लोग रख चुके हैं पक्ष

पालबीसला वैकल्पिक मार्ग से प्रभावित 100 लोग अपना पक्ष एडीए में रख चुकी है। हालांकि प्राधिकरण ने 62 लोगों को ही प्रभावित माना है। खातेदारों की मांग पर एडीए ने सड़क की चौड़ाई 60 फुट रखने पर व बदले में प्राधिकरण की विजयाराजे योजना में भूमि दिए जाने पर कई खातेदारों ने सहमति दी। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत पुन: सर्वे करवाया गया। नवीन मानचित्र के अनुसार एंव खसरा नम्बर के अनुसार कुल भूमि 28328.640 वर्गमीटर रही जिसमें 2080.29 वर्गमीटर निर्मित मकानों की भूमि सम्मलित है। जिसमें से एडीए स्वामित्व की भूमि 576.70 वर्गमीटर है। प्रस्तुत सर्व में 13 मकान निर्मित हैं इसमें 19 परिवार निवास कर रहे है। प्राधिकरण ने पिछले महीनें इन परिवारों को वार्ता के लिए बुलाया तथा उन्हें उनके भवनों के बदले प्राधिकरण की योजनाओं में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों के प्रस्ताव दिए गए लेकिन उन्होनें असहमति व्यक्ति की। असहमति के कारण आपसी वार्ता से भूमि प्राप्त करना संभव नहीं है। इसलिए अब भूमि अवाप्त कर सड़क बनाई जाएगी।
यह होगा फायदा

शहर में स्टेशन रोड के समानान्तर वैकल्पिक मार्ग होने से Ÿरीनगर रोड, मदार, नसीराबाद रोड, मदार, आदर्श नगर आदि क्षेत्र के लोगों को अनावश्यक स्टेशन रोड पर नहीं आना पड़ेगा। इस क्षेत्र रेलयात्री भी रेलवे के सैकेंड एन्ट्री गेट का उपयोग कर सकेंगे। स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। पालबीचला क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए चौड़ी सड़क मिलेगी।
read more: ब्रजलता हाड़ा बनीं महापौर, अजमेर नगर निगम में फिर भाजपा का कब्जा

Hindi News / Ajmer / खातेदार असहमत,पालबीसला रोड के लिए अब जमीन होगी आवाप्त, मिलेगा सिर्फ मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.