अजमेर

अजमेर उपचुनाव में आने वाला है नया TWIST, कुमार विश्वास को अपने ससुराल से चुनावी जंग में उतारने की तैयारी

आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा के बीच उन्हें अजमेर से लोकसभा उपचुनाव लड़ाए जाने की मांग भी उठ खड़ी हुई है।

अजमेरDec 27, 2017 / 10:29 am

सोनम

अजमेर . आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा के बीच उन्हें अजमेर से लोकसभा उपचुनाव लड़ाए जाने की मांग भी उठ खड़ी हुई है। AAP (आम आदमी पार्टी) की स्टेट इकाई के एक दल ने दिल्ली में राजनीतिक मामलों की सलाहकार समिति (पीएसी) के समक्ष यह प्रस्ताव रखा है। कुमार विश्वास का अजमेर में ससुराल है और पिछले दिनों जयपुर में उन्होंने यह संकेत दिए थे कि पीएसी के आदेश होंगे तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी कुमार विश्वास को उपचुनाव में उतार कर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों को टक्कर दे सकती है।
 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में उपचुनाव-विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बदली रणनीति, जानें BJP को हारने की क्या है नई STRATEGY

 

 

कुमार विश्वास को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाए जाने का प्रस्ताव लेकर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और किसान न्याय आंदोलन के राज्य प्रभारी सुनील आगीवाल सहित पांच सदस्यीय दल दिल्ली गया था। आगीवाल ने कहा कि कुमार का अजमेर से नाता रहा है। युवाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए युवा उनके नाम पर एकजुट हो जाएंगे। आगीवाल ने बताया कि पिछले दिनों कुमार राजस्थान आए थे तो उनसे उपचुनाव लडऩे का अनुरोध किया था। आगीवाल ने कहा कि वे अगर चुनाव लड़ते हैं तो राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं में जान आएगी।
 

आगीवाल के साथ प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडे, कानून प्रकोष्ठ के प्रमुख पूनमचंद भंडारी, राज्य इकाई सदस्य विवेक जोशी और विजय मिश्रा दिल्ली गए।ससुराल पक्ष ने बताया षड्यंत्रउधर कुमार के ससुराल पक्ष का आरोप है कि उन्हें राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। कुमार की पत्नी के भाई संजय टांक ने कहा कि उनकी हाल ही कुमार विश्वास से बात हुई है।
 

अजमेर से उनके चुनाव लडऩे जैसी कोई बात नहीं है। संजय ने आरोप लगाया कि जो लोग कुमार को उपचुनाव लड़ाए जाने की मांग लेकर दिल्ली गए हैं वे तो पार्टी की कार्यकारिणी में भी शामिल नहीं हैं। उधर पीएसी को प्रस्ताव सौंपने वाले सुनील आगीवाल ने दावा किया कि उन्हें अच्छा रेस्पोंस मिला है, विश्वास अजमेर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि संजय स्वयं आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं है, इसलिए उन्हें समझ नहीं।
प्रेम विवाह किया था कुमार ने
कुमार ने अजमेर में भोपों का बाड़ा निवासी पूनमचंद टांक की पुत्री मंजू से प्रेम विवाह किया था। वर्ष 1995 में दोनों व्याख्याता बने थे और 23 दिसम्बर 1996 को जयपुर में प्रेम विवाह किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / अजमेर उपचुनाव में आने वाला है नया TWIST, कुमार विश्वास को अपने ससुराल से चुनावी जंग में उतारने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.