चरागाह पर अतिक्रमण तो होगी एफआईआर जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि गांवों में चरागाहों से सख्ती से अतिक्रमण हटाए जाएं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाएं। अधिकारी सडक़, पानी, बिजली, पेंशन, सम्पर्क पोर्टल के मामलों को गंभीरता से लें।
इन मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश
अजमेर में पुरानी मंडी स्थित होटल अजमेर इन से संबंधित सत्यनारायण गर्ग की शिकायत पर कार्रवाई,चन्द्रवरदायी साहित्य समिति को आवंटित भूमि से संबंधित परिवाद में भी कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। नाकामदार में खाली जमीन पर हैंडपम्प और ट्रांसफार्मर के चारों ओर दीवार बनाकर कब्जा करने के मामले में नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ब्यावर रोड पर गाडोलिया लोहारों को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रकरण में नगर निगम को निर्देश दिए। भैंसा कॉम्पलेक्स के पास ललित जैन की फैक्ट्री को शिफ्ट करने के परिवाद पर कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एडीएम आनन्दी लाल वैष्णव, कैलाश चंद लखारा, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर में पुरानी मंडी स्थित होटल अजमेर इन से संबंधित सत्यनारायण गर्ग की शिकायत पर कार्रवाई,चन्द्रवरदायी साहित्य समिति को आवंटित भूमि से संबंधित परिवाद में भी कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। नाकामदार में खाली जमीन पर हैंडपम्प और ट्रांसफार्मर के चारों ओर दीवार बनाकर कब्जा करने के मामले में नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ब्यावर रोड पर गाडोलिया लोहारों को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रकरण में नगर निगम को निर्देश दिए। भैंसा कॉम्पलेक्स के पास ललित जैन की फैक्ट्री को शिफ्ट करने के परिवाद पर कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एडीएम आनन्दी लाल वैष्णव, कैलाश चंद लखारा, सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को मिलेगी चार्जशीट कानपुरा चौराहे से जैतपुरा बाकनिया तक 5 करोड़ रुपए की सीसी रोड बनाने के दौरान सडक़ के बीचोबीच लगे बिजली के खंभों को नहीं हटाने के मामले में ब्यावर विधायक की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को चार्जशीट जारी करने के लिए कलक्टर ने निर्देश दिए। खंभे हटाने के लिए अजमेर डिस्कॉम ने 5 लाख रुपए का डिमांड दिया था, लेकिन पीडब्ल्यडी अधिकारियों ने राशि जमा नहीं करवाई बल्कि खंभे के इसके चारों ओर सडक़ बनवा दी। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कलक्टर ने ठेकेदार के बकाया डेढ़ करोड़ का भुगतान रोकने के भी निर्देश दिए।