इसलिए जल्दी पूरा होगा निर्माण
खंभे के निर्माण के बाद टैक के ऊपर वाले हिस्से पर लोहे के बने सांचे लगाए जाएंगे। इन सांचों में कंकरीट भरा जाएगा। ढांचे पहले से तैयार करने के कारण आरओबी का निर्माण जल्दी पूरा हो रहा है।
खंभे के निर्माण के बाद टैक के ऊपर वाले हिस्से पर लोहे के बने सांचे लगाए जाएंगे। इन सांचों में कंकरीट भरा जाएगा। ढांचे पहले से तैयार करने के कारण आरओबी का निर्माण जल्दी पूरा हो रहा है।
सैकड़ों क्यूबिक कंकरीट और सीमेन्ट
पहले सरियों से ब्रिज का ढांचा बनाया जाता है। उसके बाद खम्बों में अजमेर में कंपनी के प्लांट में विशेष रूप से तैयार कंकरीट भरी जाती है। मशीनों से कंकरीट को ऊपर की ओर पंप किया जाता है।
पहले सरियों से ब्रिज का ढांचा बनाया जाता है। उसके बाद खम्बों में अजमेर में कंपनी के प्लांट में विशेष रूप से तैयार कंकरीट भरी जाती है। मशीनों से कंकरीट को ऊपर की ओर पंप किया जाता है।
डेढ़ मीटर ऊंचाई बढ़ाई आरओबी की ऊंचाई को करीब डेढ मीटर तक बढ़ाया जा रहा है। इसके चलते आरओबी के नीचे से बड़े-कंटेनर रखकर ले जाने वाली मालगाडिय़ां भी जा सकेंगी।
दुर्घटना की भेंट चढ़ चुका है गौवंश
दुर्घटना की भेंट चढ़ चुका है गौवंश
बारिश के दौरान मलबे के चलते रास्ता अवरूद्ध था, इससे गौवंश ट्रैक के ऊपर चला गया था। इसके चलते कई गाय मर गई थी।