11 लाख की डिमांड
पुलिस के अनुसार लीड़ी निवासी जगदीश पुत्र हरजीराम जाट ने शिकायत दी कि 19 अगस्त रात 10 बजे उसके बेटे गोपाल को लोहागल रोड राम भवन के निकट मेडिकल स्टोर से कुछ युवक अगवा कर ले गए। आरोपी उसकी कार भी ले गए। इसके बाद उसको कॉल कर 11 लाख रुपए की डिमांड की। फिरौती की रकम देने पर गोपाल को छोडऩे की बात कही। जगदीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की टीम गठित की गई
पुलिस के अनुसार लीड़ी निवासी जगदीश पुत्र हरजीराम जाट ने शिकायत दी कि 19 अगस्त रात 10 बजे उसके बेटे गोपाल को लोहागल रोड राम भवन के निकट मेडिकल स्टोर से कुछ युवक अगवा कर ले गए। आरोपी उसकी कार भी ले गए। इसके बाद उसको कॉल कर 11 लाख रुपए की डिमांड की। फिरौती की रकम देने पर गोपाल को छोडऩे की बात कही। जगदीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की टीम गठित की गई