अजमेर का विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स 8 जनवरी 2024 को शुरू होगा। यह 812वां उर्स होगा। 8 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ यह उर्स शुरू होगा। ख्वाजा साहब का उर्स करीब 15 दिन चलेगा। गौरी परिवार भीलवाड़ा से झंडा लेकर अजमेर पहुंचेगा। जुलूस की शक्ल में झंडे को जरीन की मौजूदगी में बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार औपचारिक रूप से उर्स की शुरुआत चांद दिखने के साथ 12 या 13 जनवरी को होगी। उसके बाद जन्नती दरवाजा खोला जाएगा और धार्मिक रस्में शुरू होंगी। इस मौके पर गुस्ल की रस्म अदा होने के साथ ही महफिल खाने में कव्वाली शुरू हो जाएगी। उर्स में 19 जनवरी को जुम्मे की नमाज होगी। उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ होगा। कुल की रस्म के लिए केवड़े और गुलाब जल से दरगाह को धोया जाएगा। फिर एकत्र किया गया केवड़ा सभी को बांटा जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन मुस्तैदअजमेर जिला प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्थाएं कर रहा है। अजमेर आने वाले जायरीनों के लिए अतिरिक्त ट्रेन और बसें चलाई गईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद हैं। अजमेर एटीएस चौकी प्रभारी खान मोहम्मद ने बताया एटीएस टीम संग इमरजेंसी रिस्पॉस टीम ने दरगाह और इसके आस-पास वाले क्षेत्र में व्यवस्थाओं की जांच की।
यह भी पढ़ें –
Happy New Year 2024 : नए साल का पहला महीना है बेहद खास, जनवरी का हर दिन है विशेष जानें यह भी पढ़ें –
पौष मास आज से शुरू, जानें इस माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे