14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 दिव्यांगों को रोजगार उपकरण व जरुरतमंदों को सिलाई मशीन वितरित

अजमेर. जिला प्रमुख व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा के तत्वावधान में जिला परिषद अजमेर में रोजगार सामान वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने दिव्यांगों को रोजगार वितरण किया गया। संभाग समन्वयक सुरेश मेहरा ने बताया कि 35 दिव्यांगो का चिन्हीकरण कर उन्हें रोजगार का सामान वितरित किया गया। […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 16, 2025

jila parishad

jila parishad

अजमेर. जिला प्रमुख व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा के तत्वावधान में जिला परिषद अजमेर में रोजगार सामान वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने दिव्यांगों को रोजगार वितरण किया गया।

संभाग समन्वयक सुरेश मेहरा ने बताया कि 35 दिव्यांगो का चिन्हीकरण कर उन्हें रोजगार का सामान वितरित किया गया। इनमें 15 महिलाओं को सिलाई मशीन, 15 व्यक्तियों को चाय का सामान व 5 व्यक्तियों को ढ़ाबे का सामान का निशुल्क वितरित किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा एवं जिला कलक्टर लोकबन्धु ने भी उपकरण वितरित किए। लाभान्वित सभी दिव्यांग अपने क्षेत्र में दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने में सक्षम होंगे। सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पलाड़ा परिवार की ओर से की गई।

-------------------------------------------------------------------------

परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

अजमेर. जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

- मूंदड़ी मौहल्ला निवासी एक महिला के पति का देहांत हो जाने के कारण पूरी फीस माफ करवाने की मांग की।- टांटोटी में 26 जुलाई 2023 को आकाशीय बिजली गिरने के कारण माताजी के मन्दिर की दीवार ढह गई जिससे प्रार्थी के सभी पशुओं की मौत हो गई।

पशुपालकों को आर्थिक सहायता की मांग।

कायड़ रोड - शुभम् कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनियां का अजमेर विकास प्राधिकरण से नियमन है एवं इन कॉलोनियो में 25 से 30 हजार लोगो की आबादी निवास करती है। कालोनीवासियों ने राजस्व ग्राम कायड में बसी कॉलोनियों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की मांग की।

- प्रार्थीया के नियुक्ति आदेश में नाम परिवर्तन की मांग की नाम के कारण पेंशन कार्यवाही में परेशानी हो रही है।

- केकड़ी निवासी वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि उनके मकान के समीप जलदाय विभाग के ठेकेदार पानी की टंकी निर्माण के लिए फाउंडेशन खुदाई की मिट्टी प्रार्थी के मकान के समीप डाल दी गई, जिससे फाउंडेशन में पानी भर गया जिससे मकान में दरारे आ गई। प्रार्थी ने नुकसान का खर्चा जलदाय विभाग व ठेकेदार से दिलवाने की मांग की।

- अजमेर शहर के दरगाह बाजार, नया बाजार, वैशालीनगर, अजमेर-जयपुर हाईवे सहित पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद में अवैध सिलेण्डरों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई।

- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालबेलियों का झोपड़ा में खेल मैदान आवंटित करवाने की मांग की गई।

- मेवदा खुर्द ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ की स्वीकृति सितम्बर 2024 में होने के बाद स्वीकृत राशि दिलवाने की मांग की।

बान्दर सिन्दरी ने पशु आश्रित योजना से पशु आश्रय स्थल का निर्माण कर्ज लेकर करवाया तक राशि नहीं दी गई।

- वरिष्ठ नागरिक संस्थान के लिए हितार्थ व कल्यार्ण कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग।

- कंजर समाज सुधार समिति कंजर बस्ती, रामगंज खरवा तालाब के आगे मसूदा रोड खरवा सारणिया गांव के पास देवल बाबा के नाम से धार्मिक स्थान पर समाधि पार्क बनाने के लिए 20 बीघा जमीन आवंटित करने की मांग की। पूजा पाठ के लिए 10 फिट का रास्ता दिलाने की मांग की।

- हनुवंतिया पं.स. श्रीनगर ने ग्राम हनुवंतिया को नवीन ग्राम पंचायत बनवाने की मांग।

- जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने पेयजल की समस्या के निवारण की मांग की।

------------------------------------------------

जरूरमन्दों को दी राहत

सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने गोविन्दगढ़ निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के विवाह किे लिए सहायता राशि दी।गुलाबपुरा की ढाणी बांदरसिंदरी निवासी दिव्यांग सीमा जाट को सिलाई मशीन दिलाई।