अजमेर

JEE advanced 2019: प्रवेश पत्र website पर होने वाले हैं अपलोड

इस बार भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

अजमेरMay 18, 2019 / 08:34 am

raktim tiwari

jee advanced 2019

अजमेर. देश के विभिन्न आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस-2019 परीक्षा ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन पंजीयन पूरे हो चुके हैं। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 20 मई को अपलोड होंगे।
आईआईटी में दाखिलों के लिए 27 मई को जेईई एडवांस परीक्षा होगी। इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में हुई जेईई मेन्स में उत्तीर्ण करीब 2.45 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। इस वर्ष आईआईटी रुडक़ी परीक्षा कराएगा।
ऑनलाइन पंजीयन का काम को पूरा हो चुका है। प्रवेश पत्र 20 मई को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। उत्तर कुंजी 4 जून को अपलोड होगी। इस बार भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। राजस्थान में अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
यूं लिया जाएगा एग्जाम
आईआईटी के लिए होने वाला जेईई एडवांस एग्जाम ऑनलाइन होगा। यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि एग्जाम ऑनलाइन लिया जा रहा है। पहले यह एग्जाम ऑफलाइन लिया जाता था। इससे पहले इस परीक्षा का नाम ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम (एआईईईई) था।
 

इन आईआईटी में मिलेगा प्रवेश
आईआईटी रुडक़ी, कानपुर, रोपड़, जोधपुर, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलूरू, गुवाहाटी, जम्मू, खडग़पुर, धनबाद, रांची, भुवनेश्वर, मुंबई और अन्य

Hindi News / Ajmer / JEE advanced 2019: प्रवेश पत्र website पर होने वाले हैं अपलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.