इस मंदिर में बनी 25 फीट ऊंची भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ आकर्षण का केन्द्र भी बनी हुई है। सुनहरे रंग में सजी भगवान शिव की इस प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने का अहसास होता है। इस प्रतिमा के साथ 12 ज्योतिर्लिंग इसके कुछ खास होने का आभास दिलाते हैं।