मोबाइल मेडिकल टीम आने पर होगा उपचार
मेला मैदान में पशुपालन विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से उपचार शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही अन्य काफिलों में आए ऊंटों में संबंधित बीमारी का पता चला है।
यह बताया जा रहा है कारण
पशु पालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेतीले धोरो में जुंए व चींचडों से यह रोग फैलता है। रेत में पलने वाले ये जीव ऊंटों के बालों में चिपक जाते है तथा जानवरों के तेजी से खुजली होती है। इससे परेशान ऊंट के बाल उड जाते तथा चमडी खराब हो जाती है।