
इनरव्हील क्लब ने गिनाई उपलब्धियां
धौलपुर. इनरव्हील क्लब धौलपुर की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रांतीय चेयरमैन की वार्षिक आधिकारिक यात्रा पूरी हुई। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 305 में मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात के 58 क्लब आते हैं। उनकी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी सरदेसाई मेहसाना गुजरात व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी स्वाति गुप्ता कोटा से आधिकारिक यात्रा पर धौलपुर पहुंची।
इस दौरान धौलपुर क्लब सचिव आकांक्षा भार्गव ने पिछले 5 वर्षों की क्लब की हिस्ट्री बताई। जिसके बाद उन्होंने क्लब के पिछले साल व् इस वर्ष के डेढ़ महीने में हुए प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। स्वाति गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट बताई व डिस्ट्रिक्ट के अन्य 57 क्लब्स द्वारा किए कार्यों की जानकारी दी। उन्हें सुझाव दिए कि आगे किस प्रकार और अच्छे काम किए जा सकते हैं। जितना हो सके जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व वृद्धजन के लिए सेवा कार्य किए जाएं। कहा की सबसे ज्यादा जरूरी है, हमारी धरोहर को बचाए रखना और आने वाली पीढिय़ों को उनकी संस्कृति के बारे में और उनकी धरोहर के बारे में बताना।
उन्होंने पिछले साल डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जीते गए तीन अवाड्र्स भी पूर्व अध्यक्ष रेनू भार्गव को पेश किए। क्लब अध्यक्ष अंतिम अग्रवाल के वर्ष में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंतिम अग्रवाल, सचिव आकांशा भार्गव, पूर्व अध्यक्ष रेनू भार्गव, रेनू गुप्ता, दीपा अग्रवाल, शारदा मोदी, रजनी मंगल, अनुराधा दाधीच व निशा झा मौजूद रहे।
Published on:
14 Aug 2021 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

Ajmer: अजमेर में तेल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

