अजमेर

कोरोना से उबरे उद्योग,बिजली की खपत में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी

प्रतापगढ़ में दो गुनी हुई बिजली की खपतचित्तौडगढ़़ में भी आई तेजीत्यौहारी सीजन का भी असर
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरNov 04, 2020 / 09:27 pm

bhupendra singh

भूपेन्द्र सिंह
अजमेर. कोरोना corona महामारी के असर से अब औद्योगिक क्षेत्र व बाजार उबरते नजर आ रहे हैं। पिछले महीने जहां औद्योगिक Industries श्रेणी में जहां बिजली की खपत में गिरावट नजर आ रही थी वहीं अब बिजली की खपत power consumption में बढ़ोतरी नजर आ रही है। अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 मे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खपत में 20.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अजमेर डिस्कॉम ajmer discom के तहत आने वाले 11 जिलों में बिजली की मांग में बढ़ोतरी increase के आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं। अजमेर डिस्कॉम में अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 मे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खपत 2956.90 लाख यूनिट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अक्टूबर 2019 में अजमेर डिस्कॉम की बिजली की खपत 14549.20 लाख यूनिट थी जबकि अक्टूबर 2020 में यह बढ़कर 17506.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। कोरोना के कारण बाजार में उपभोग की जाने वाली नॉन डोमेस्टिक श्रेणी (अघरेलू श्रेणी) में गिरावट दर्ज हुई थी। मिक्सलोड श्रेणी, एग्रीकल्चर श्रेणी ,एसआईपी,एमआईपी, वाटरवक्स श्रेणी में बिजली की खपतमें गिरावट आ गई थी। अब कोराना का असर कम होन तथा त्योहारी सीजन के कारण अब बाजार गुलजार है। बिजली की खपत बढऩे से अब उद्योग भी अपनी क्षमता से काम कर रहे हैं। जो उद्योग एक शिफ्ट में चलते थे वह अब दो शिफ्टों में चल रहे हैं।
दो जिलों मेें सर्वाधिक बढ़ोतरी
प्रतापगढ़ में बिजली की मांग दो गुनी हुई है। प्रतापगढ़ में अक्टूबर 2019 में बिजली की मंाग 254.20 लाख यूनिट थी जो अक्टूबर 2020 में बढ़कर 509.82 लाख युनिट पहुच गई। इस तरह मांग में 100.56 प्रतिशत की बढोतरी नजर आ रही है। इसी तरह चित्तौड़ में अक्टूबर 2019 में बिजली की मंाग1196.60 लाख यूनिट थी जो अक्टूबर 2020 में बढ़कर 1839.51 लाख युनिट पहुच गई। इस तरह मांग में 53.73 प्रतिशत की बढोतरी नजर आ रही है।
कहां कितनी बढ़ोतरी
अजमेर जिला सर्किल में बिजली की मांग में 12.41 प्रतिशत बढ़ोतरी अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 में हुई है। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल में 19.36 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 30.85 प्रतिशत, डूंगरपुर में 28.54 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 24.15 प्रतिशत, झुंझुनू में 4.03 प्रतिशत, नागौर में 26.68 प्रतिशत,सीकर में 9.08 प्रतिशत, उदयपुर में 2.25 प्रतिशत तथा राजसमंद में 17.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल में घरेलू श्रेणी में बिजली की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट,एलआईपी व एलआईपी वाटरवक्र्स श्रेणी में भी बिजली की मांग बढ़ी थी।
read more:अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से वसूले 30.34 करोड़

Hindi News / Ajmer / कोरोना से उबरे उद्योग,बिजली की खपत में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.