अजमेर

रियायतों में इजाफा, कल से ले सकेंगे राहत शिविरों में लाभ

10 योजनाओं का मिलेगा लाभ, शहर में बीस स्थानों पर लगेंगे राहत कैंप
राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थी परिवारों का पंजीयन व संबंधित लाभ-कार्ड का वितरण सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में होगा। दो माह तक यह शिविर चलेंगे।

अजमेरApr 22, 2023 / 10:11 pm

Dilip

रियायतों में इजाफा, कल से ले सकेंगे राहत शिविरों में लाभ

अजमेर. राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थी परिवारों का पंजीयन व संबंधित लाभ-कार्ड का वितरण सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में होगा। दो माह तक यह शिविर चलेंगे। यहां लाभार्थी परिवार को निर्धारित दस्तावेज यथा जनआधार कार्ड या अन्य वांछित दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। मौके पर पंजीयन कर उसे लाभ-कार्ड दिया जाएगा। निगम ने इसके लिए शहर में बीस स्थान चयनित किए हैं। यहां महंगाई राहत कैंप के जरिए सरकारी योजनाओं में दी गई अतिरिक्त रियायत के लिए पंजीयन किया जाएगा। समानांतर रूप से प्रशासन शहरों के संग शिविर भी 24 अप्रेल से चलेंगे। शिविरों का आयोजन 30 जून तक होगा।राहत कैंप में ऐसे ले सकेंगे लाभ
निगम आयुक्त सुशील कुमार के निर्देशन में उपायुक्त दिव्या शिविरों का संचालन करेंगी। इसके लिए पात्र परिवार को अधिकांश योजना में जनआधार कार्ड साथ लाना होगा। वहीं रोजगार गारंटी योजना, विद्युत आदि में बिल नम्बर आदि संबंधी दस्तावेज लाने होंगे। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री कार्ड निशुल्क वितरित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 से शाम छह बजे तक सोमवार से शनिवार तक चलेंगे।जरूरी नहीं मूल दस्तावेज
शिविर में किसी भी व्यक्ति को मूल दस्तावेज लाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। मौखिक या फोटो कॉपी के जरिए जानकारी देने पर भी पंजीयन कराया जा सकेगा। परिवार का कोई भी सदस्य पंजीयन करा सकेगा। स्वयं लाभार्थी का आना आवश्यक नहीं होगा।इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
– मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना- पात्र परिवार को 500 रुपए में गैस कनेक्शन नम्बर व गैस एजेंसी का नाम- निशुल्क बिजली योजना- 100 यूनिट तक घरेलू उपभोग पर निशुल्क बिजली – बिल पर अंकित के-नम्बर
– निशुल्क कृषि बिजली योजना – 2000 यूनिट तक बिजली उपभोग पर निशुल्क बिजली -बिल पर अंकित के-नम्बर- निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- राशन के साथ निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट- जनआधार नम्बर

– ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- प्रत्येक वर्ष में 100 दिन पूरे करने पर 25 दिन का अतिरिक्त दिवस व कथोड़ी,सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस – जॉब कार्ड- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – परिवार को प्रत्येक वर्ष 125 दिन का रोजगार – जनआधार नम्बर
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृदि्ध – जन आधार नम्बर- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना- दो दुधारू पशुओं की अकाल मौत पर प्रति पशु 40 हजार रुपए बीमा कवर- जनआधार नंबर
-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – बीमाकवर 10 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपए सालाना – जनआधार नम्बर- चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – बीमा कवर 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए – जन आधार नम्बर।
इन जगहों पर लगेंगे महंगाई राहत शिविरप्रकाश नगर फॉयसागर रोड सामुदायिक भवन, मोती कटला चौक दरगाह बाजार, ट्रांबे स्टेशन रावण की बगीची, पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन भगवान गंज, चंदवरदायी नगर सामुदायिक भवन, खानपुरा स्कूल, जौंसगंज गढ़ी मालियान, सैटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर, धौलाभाटा सामुदायिक भवन, सुखाडि़या उद्यान गुर्जर धरती नसीराबाद रोड, कल्याणीपुरा गांव, रोडवेज बस स्टैंड, नई आरपीएससी इंदिरा रसोई के पास, कलक्ट्रेट, नगर निगम, पुरानी चौपाटी, आनासागर सरक्यूलर रोड, नई चौपाटी आनासागर सरक्यूलर रोड, प्राईवेट बस स्टैंड सुभाष उद्यान के सामने व रेलवे स्टेशन पार्किंग के सामने गांधी भवन अजमेर।

Hindi News / Ajmer / रियायतों में इजाफा, कल से ले सकेंगे राहत शिविरों में लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.