प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार ने आदेश जारी कर प्राधिकरण के अधिकारियों, अभिंयताओं, पटवारियों व मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। साथ ही उनके बैठने के लिए कक्ष भी आवंटित कर दिए। जोन उत्तर के कर्मचारी-अधिकारी कक्ष संख्या १७ में एकसाथ बैठेंगे। किशनगढ़ जोन के कर्मचारी व अधिकारी कक्ष संख्या ३५ व ३६ में बैठेंगे। पुष्कर जोन के अधिकारी, कर्मचारी व अभियंता भी इसी कक्ष में बैठेंगे।
ऐसे हुआ काम का बंटवारा अजमेर-दक्षिण जोन में रामचन्द्र गरवा को उपायुक्त बनाया गया है। सहायक नगर नियोजक अंकुर देवत को उत्तर जोन व अरबन प्लानर आकाश कर्णावत को दक्षिण में लगाया गया है। कनिष्ठ सहायक मोंटू सिंह को मौजूदा कार्य के साथ ही नीलामी शाखा का जिम्मा भी सौंपा गया है। वरिष्ठ सहायक लोकेन्द्र शर्मा को ट्रांसपोर्ट नगर,अर्जुन लाल सेठी नगर, बकरा मंडी, कच्ची बस्ती, चन्द्रवरदाई नगर, दक्षिण जोन की शेष योजनाएं, विधानसभा व नगर निगम से सम्बन्धित कार्य सौंपा गया है। वरिष्ठ सहायक नवाब अली को दक्षिण जोन के नियमन शाखा का कार्यभार दिया गया है। पटवारी सुरेश बाला, हेमचन्द गहलोत,आईएलआर सत्यनारायण पुरोहित,जेईएन राजीव कुमार,नीतेश कुमार जांगिड़,मनोज कुमार तथा एईएन राजेन्द्र कुड़ी को लगाया गया है।
जोन-उत्तर
जोन-उत्तर
उत्तर जोन के उपायुक्त इन्द्र जीत सिंह होंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी चरणजीत महावर को हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा विस्तार, पृथ्वीराज नगर, बी.के.कौल नगर, महाराणा प्रताप नगर तथा गणेश गुवाड़ी का कार्यभार दिया गया है। कनिष्ठ सहायक जमनालाल कुमावत को पंचशील नगर, पंचशील ई-ब्लॉक, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, विश्राम स्थली, छतरी योजना, विजयाराजे सिंधिया नगर, संयोगिता नगर, कोटड़ा तथा जोन उत्तर की अन्य योजनाओं का काम सौंपा गया है। राजेन्द्र सिंह राठौड़ को नियमन शाखा में लगाया गया है। पटवारी प्रवीण कुमार तत्ववेदी, संजय शर्मा,आईएलआर माया धवनपुरिया उत्तर जोन का काम देखेंगे। जेईएन रघुनन्दन सिंह चौहान, अंशुल एेरन, अमित बजाज तथा एईएन राजेन्द्र कुड़ी को लगाया गया है।
किशनगढ़ जोन किशनगढ़ जोन के उपायुक्त रामचन्द गरवा होंगे। जेईएन नितेश कुमार जांगिड़, एईएन राजेन्द्र कुड़ी को किशनगढ़ का कार्यभार दिया गया है। पटवारी यतीन्द्र वैष्णव को भी इसी जोन में लगाया गया है।
पुष्कर जोन
पुष्कर जोन
पुष्कर जोन का उपायुक्त का कार्यभार रामचन्द गरवा को दिया गया है। जबकि जेईएन लक्ष्मीनारायण रावत, एईएन दीपेन यादव तथा मनीष मिर्धा को इस जोन का कार्यभार दिया गया है। पटवारी महेन्द्र गहलोत को लगाया गया है।