अजमेर

एडीए में -जेडीए की तर्ज पर होगा काम, पता चलेगा कहां रुकी है फाइल

एडीए में अब एकसाथ बैठेंगे अधिकारी- कर्मचारी
-अफसरों सहित इंजीनियर टाउन प्लानर, पटवारी के कार्यक्षेत्र व लिपिकों की सीट भी बदली

अजमेरMar 01, 2020 / 07:40 pm

bhupendra singh

ada

अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए ada ) में अब जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए JDA,) की तर्ज पर कामwork होगा। इसके तहत प्राधिकरण के अफसरों की निगरानी में अजमेर उत्तर, दक्षिण, पुष्कर व किशनगढ़ जोन के उपायुक्तों के साथ ही इन जोन में काम करने वाले अभियंता, पटवारी तथा मंत्रालयिक कर्मचारी भी एकसाथ बैठेंगे। इससे कामकाज में तेजी आने के साथ ही फाइल file किसके पास अटकी है, तुरंत पता चलेगा। अब कर्मचारियों की लेटलतीफी व बहानेबाजी भी नहीं चल पाएगी।
प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार ने आदेश जारी कर प्राधिकरण के अधिकारियों, अभिंयताओं, पटवारियों व मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। साथ ही उनके बैठने के लिए कक्ष भी आवंटित कर दिए। जोन उत्तर के कर्मचारी-अधिकारी कक्ष संख्या १७ में एकसाथ बैठेंगे। किशनगढ़ जोन के कर्मचारी व अधिकारी कक्ष संख्या ३५ व ३६ में बैठेंगे। पुष्कर जोन के अधिकारी, कर्मचारी व अभियंता भी इसी कक्ष में बैठेंगे।
ऐसे हुआ काम का बंटवारा

अजमेर-दक्षिण जोन में रामचन्द्र गरवा को उपायुक्त बनाया गया है। सहायक नगर नियोजक अंकुर देवत को उत्तर जोन व अरबन प्लानर आकाश कर्णावत को दक्षिण में लगाया गया है। कनिष्ठ सहायक मोंटू सिंह को मौजूदा कार्य के साथ ही नीलामी शाखा का जिम्मा भी सौंपा गया है। वरिष्ठ सहायक लोकेन्द्र शर्मा को ट्रांसपोर्ट नगर,अर्जुन लाल सेठी नगर, बकरा मंडी, कच्ची बस्ती, चन्द्रवरदाई नगर, दक्षिण जोन की शेष योजनाएं, विधानसभा व नगर निगम से सम्बन्धित कार्य सौंपा गया है। वरिष्ठ सहायक नवाब अली को दक्षिण जोन के नियमन शाखा का कार्यभार दिया गया है। पटवारी सुरेश बाला, हेमचन्द गहलोत,आईएलआर सत्यनारायण पुरोहित,जेईएन राजीव कुमार,नीतेश कुमार जांगिड़,मनोज कुमार तथा एईएन राजेन्द्र कुड़ी को लगाया गया है।
जोन-उत्तर
उत्तर जोन के उपायुक्त इन्द्र जीत सिंह होंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी चरणजीत महावर को हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य तथा विस्तार, पृथ्वीराज नगर, बी.के.कौल नगर, महाराणा प्रताप नगर तथा गणेश गुवाड़ी का कार्यभार दिया गया है। कनिष्ठ सहायक जमनालाल कुमावत को पंचशील नगर, पंचशील ई-ब्लॉक, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, विश्राम स्थली, छतरी योजना, विजयाराजे सिंधिया नगर, संयोगिता नगर, कोटड़ा तथा जोन उत्तर की अन्य योजनाओं का काम सौंपा गया है। राजेन्द्र सिंह राठौड़ को नियमन शाखा में लगाया गया है। पटवारी प्रवीण कुमार तत्ववेदी, संजय शर्मा,आईएलआर माया धवनपुरिया उत्तर जोन का काम देखेंगे। जेईएन रघुनन्दन सिंह चौहान, अंशुल एेरन, अमित बजाज तथा एईएन राजेन्द्र कुड़ी को लगाया गया है।
किशनगढ़ जोन

किशनगढ़ जोन के उपायुक्त रामचन्द गरवा होंगे। जेईएन नितेश कुमार जांगिड़, एईएन राजेन्द्र कुड़ी को किशनगढ़ का कार्यभार दिया गया है। पटवारी यतीन्द्र वैष्णव को भी इसी जोन में लगाया गया है।
पुष्कर जोन
पुष्कर जोन का उपायुक्त का कार्यभार रामचन्द गरवा को दिया गया है। जबकि जेईएन लक्ष्मीनारायण रावत, एईएन दीपेन यादव तथा मनीष मिर्धा को इस जोन का कार्यभार दिया गया है। पटवारी महेन्द्र गहलोत को लगाया गया है।
read more:814 करोड़ की लागत से नए हाइवे बनेंगे

Hindi News / Ajmer / एडीए में -जेडीए की तर्ज पर होगा काम, पता चलेगा कहां रुकी है फाइल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.