अजमेर

#corona : इतिहास में पहली बार तीर्थ नगरी पुष्कर में बुद्ध पूर्णिमा पर डुबकी लगाने वालों का टोटा

श्रद्धालुओं के अभाव में पसरा सन्नाटा

अजमेरMay 08, 2020 / 05:23 pm

Preeti

इतिहास में पहली बार तीर्थ नगरी पुष्कर में बुद्ध पूर्णिमा पर डुबकी लगाने वालों का टोटा



अजमेर . पुष्कर वैशाख मास की बुद्ध पूर्णिमा पर गुरुवार को पुष्कर के इतिहास में पहली बार सरोवर में डुबकी लगाने वालों का टोटा पड़ गया । लॉक डाउन के कारण सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं के अभाव में सन्नाटा पसरा रहा । ना कोई स्नानार्थी था ना कोई तीर्थ पुरोहित । अपने दिवंगतों की अस्थियां प्रवाहित करने आए 2-4 श्रद्धालुओं ने सूने घाटों पर जाकर कर्म किया तथा पुरोहितों को दक्षिणा दी ।
यह भी पढ़ें

गर्भवती महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम जाटिया को किया सील

इक्का- दुक्का श्रद्धालुओं के अलावा कोई चहल-पहल नहीं दिखी जबकि लॉकडाउन से पूर्व इस बुद्ध पूर्णिमा को करीब 100000 श्रद्धालु डुबकी लगाते रहे हैं । वहीं पूर्णिमा पर दान पुण्य करने बाजार में गायों को चारा खिलाने पुरोहितों को जल से भरा घड़ा व अन्य दान करने वालों का टोटा रहा । पानी की सार्वजनिक प्याऊ भी नहीं थी ।

बुद्ध पूर्णिमा पर विवाह
बुद्ध पूर्णिमा पर कई जोड़ों की शादियां हुई । कोरोनलोकडाउन के चलते शादी से विवाह की रस्में की गई । इस दौरान सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया । वर वधू के परिवार रिश्तेदारों ने विवाह को ऑनलाइन देखा । व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर आशीर्वाद दिया ।

Hindi News / Ajmer / #corona : इतिहास में पहली बार तीर्थ नगरी पुष्कर में बुद्ध पूर्णिमा पर डुबकी लगाने वालों का टोटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.