अजमेर

नागौर से अजमेर 26 ग्राम सोने की डली लेकर आया, टंच फार्म भरने के लिए कहा… इसके बाद जो हुआ आपको हैरान कर देगा

नागौर के रियांबाड़ी निवासी एक शख्स नया बाजार में जय दुर्गा भवानी गोल्ड पर 26 ग्राम सोने की डली लेकर जांच कराने आया। उसने रिवेश कदम को डली थमाते हुए टंच फार्म भरने के लिए कहा। जानिए इसके बाद क्या हुआ।

अजमेरJan 25, 2025 / 02:00 pm

Santosh Trivedi

अजमेर। नया बाजार, शिव बाग स्थित गोल्ड टेस्टिंग लैब में सोने की शुद्धता की जांच कराने आए एक ‘महाठग’ को संदेह होने पर दबोच लिया। लैब संचालक ने सोने की ‘डली’ को काटा तो सच्चाई सामने आ गई। हालांकि सदर कोतवाली थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई व जांच पड़ताल के बजाए लैब संचालक को ‘पाठ’ पढ़ाकर संदिग्ध को छोड़ दिया।
नागौर के रियांबाड़ी निवासी एक शख्स नया बाजार में जय दुर्गा भवानी गोल्ड पर 26 ग्राम सोने की डली लेकर जांच कराने आया। उसने रिवेश कदम को डली थमाते हुए टंच फार्म भरने के लिए कहा। रिवेश ने डली का वजन किया तो 26 ग्राम निकली। संदेह होने पर डली काटने के लिए कहा तो संदिग्ध ने इनकार कर दिया लेकिन तब तक रिवेश ने डली के टुकड़े कर दिए। टुकड़े होते ही सच सामने आ गया।
डली में आवरण पर सोना लगा था, वहीं अन्दर पीतल निकला। रिवेश ने संदिग्ध को दबोच जांच पड़ताल शुरू की। तब तक सदर कोतवाली थाने से एएसआई मनीराम पुलिस जाप्ते के साथ पहुंच गए। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। रिवेश भी थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसे ठगी नहीं होने का हवाला देकर चलता कर दिया। वहीं संदिग्ध को बिना कार्रवाई छोड़ दिया।

चपत लगाने का था इरादा

रिवेश ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी उसके यहां सोने की जांच कराने आ चुका है। वह पहले भी नकली सोने का जांच कराकर सर्राफा बाजार में व्यापारी को चूना लगा चुका है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवकी की पीतल को सोना साबित करवाकर किसी कारोबारी को चपत लगाने का इरादा था लेकिन डली काटने से उसकी होशियारी पकड़ी गई।
यह भी पढ़ें

ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने

क्या है टंच सर्टिफिकेट

सोने-चांदी की शुद्धता की जांच के लिए सर्राफा बाजार में टंच करवाया जाता है। जांच के बाद वजन के साथ शुद्धता का सर्टिफिकेट जारी होता है। इसके आधार पर बाजार में सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त की जाती है। रियांबाड़ी से आया संदिग्ध मिलावटी सोने का टंच सर्टिफिकेट लेने के पश्चात सर्राफा बाजार में खपाने के इरादे से आया था।

इनका कहना है…

संदिग्ध व्यक्ति सोने की डली को टंच करवाने आया था। थाने पर लाकर पड़ताल की गई लेकिन शिकायत नहीं मिलने पर उसको छोड़ दिया गया।

दिनेश चौधरी, थानाप्रभारी सदर कोतवाली
यह भी पढ़ें

महिला ने कहा- तू इतना क्यों झिझक रहा है… राजस्थान के इस शहर में पार्क में खुलेआम चल रहा देह व्यापार

Hindi News / Ajmer / नागौर से अजमेर 26 ग्राम सोने की डली लेकर आया, टंच फार्म भरने के लिए कहा… इसके बाद जो हुआ आपको हैरान कर देगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.