कार्यवाहक तहसीलदार व अतिक्रमण प्रभारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि ताराचंद की कॉलोनी का बोर्ड हटाया। इसी प्रकार दौराई बकरा मंडी के पीछे अवैध रूप से नवाब अली स्टार कॉलोनी के नाम से लगे बोर्ड हटाए। संबधित पक्षकार को एडीए में आकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को पाबंद किया है। टीम में महिला गिरदावर सुरेश बाला व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
बीर में नहर की भूमि पर था कब्जा अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से गई टीम को ग्राम बीर में गैरमुमकिन नहर की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची। यहां पर मौजूद राजेन्द्र प्रसाद ने भूमि को लेकर उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रकरण विचाराधीन होना बताया। इसी प्रकार एडीए की स्वामित्व की एक भूमि पर झोंपड़ी व कुछ सामान डालकर कब्जा किया गया था जिसे जेसीबी से हटाया गया।
संबंधित पक्षकार को एडीए में दस्तावेज लेकर आने को पाबंद किया। प्राधिकरण ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दांता में मोरी का विवाद अजमेर विकास प्राधिकरण को दांता में गैरमुमकिन मोरी पर कब्जे की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने मौके पर मोरी की जमीन पर तारबंदी व पिलर लगा कर कब्जा पाया। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व रिकार्ड अनुसार मोरी की 13 फीट चौड़ाई पर कब्जा हटवाया। काश्तकार श्योजी, जगदीश की पत्नी शंन्नु मौके पर पाए गए। मोरी की चौड़ाई छोड़ने की समझाइश कर मोरी खाली कराई गई। पुलिस की मौजूदगी में मामूली झड़पें हुई लेकिन बाद में कब्जे हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्वक ढंग से पूरी की गई।