अजमेर

होटल की बिजली चोरी बताई तो कर दिया हेल्पर का तबादला

बिजली चोरी के मामले में बह रही उल्टी गंगाअजमेर डिस्कॉम के पुष्कर सब डिवीजन का मामला

अजमेरNov 25, 2021 / 06:36 pm

bhupendra singh

अजमेर. बिजली चोरों के खिलाफ अजमेर विद्युत वितरण निगम का दोहरे मानदंड सामने आ रहे हैं। एक तरफ निगम बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है दूसरी ओर लाखों रूपए की बिजली चोरी बताने पर चोरी पकडऩे और शाबासी देने के बजाया कर्मचारी का तबादला किया जा रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है निगम के पुष्कर सब डिवीजन में। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पुष्कर सब डिवीन के तिलोरा/ बांसेली फीडर इंचार्ज विजय कुमार मीणा ने निगम प्रबन्धन पर आरोप लगाया है कि प्रबन्ध निदेशक वी.एसभाटी के नजदीकी रिश्तेदार श्रवण तंवर के यहां हो रही बिजली चोरी की शिकायत विजिलेंस विंग से करने पर उसका तबादला नागौर कर दिया गया है। मीणा के अनुसार तंवर के होटल 5 किलोवाट का कनेक्शन लेकर ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी की जा रही थी। होटल में करीब 25 एसी हैं। इसकी जानकारी व होटल विजिलेंस विंग के एक्सईएन सी.एल.खटीक को भेजी। इस दौरान होटल मालिक को इसकी जानकारी लग गई तो उसने अपने भांजे अमित पंवार जो कि निगम में एईएन है तथा निगम एमडी वी.एस.भाटी को बताया। इसके बाद बिजली चोर पर कार्रवाई तो दूर मेरा स्थानांतरण बिना किसी कारण और शिकायत पर नागौर कर दिया गया। होटल संचालक पर न तो कार्रवाई की गई और न ही जुर्माना ही वसूला गया।
कोर्ट ने स्टे दिया लेकिन, ड्यूटी ज्वाइन नहीं करवा रहे
हेल्पर मीणा के अनुसार जबकि मैं अल्पवेतन भोगी कर्मचारी हूं। नियमानुसार भी मेरा तबादला जिले के बाहर नहीं किया जा सकता। इसके बाद मैने न्यायालय की शरण ली तो मेरा तबादला निरस्त कर दिया गया लेकिन ड्यूटी ज्वाइन नहीं करवाई जा रही है।
इनका कहना है
आरोप, गलत है। शिकायत पर स्थानांतरण किया गया है। कर्मचारी की पूर्व में भी कई शिकायतें आई थीं।
वी.एस.भाटी, प्रबंध निदेशक,अजमेर डिस्कॉम

Hindi News / Ajmer / होटल की बिजली चोरी बताई तो कर दिया हेल्पर का तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.