फिल्म स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30 की शूटिंग में बॉलीवुड के तमाम रंग दिखाई दिए। मृणाल ठाकुर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सुपर 30 की हुई शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट ने पूरे मदार रेलवे स्टेशन परिसर को जबरदस्त सुरक्षा घेरे में रख कर लोगों को लोकेशन से दूर रखा। कहानी के मुताबिक मदार रेलवे स्टेशन को बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया। यहां अजमेर-मारवाड़-पुष्कर शटल पर रेलवे स्टेशन का सीन शूट किया गया। देश में रेलवे स्टेशन पर दिखने वाले आम दृश्यों को यहां लाइव फिल्माया गया।
5 मिनट ठहराव काल्पनिक जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकती है ही चाय-चाय, पूड़ी-सब्जी….की आवाजें आनी शुरू हो जाती है। कुछ मुसाफिर स्टेशन पर उतरते है कुछ ट्रेन में चढ़ते हैं। मैग्जीन और अखबार बेचने वाले भी दिखाई देते हैं। फिल्म में ट्रेन का स्टेशन पर करीब 5 मिनट ठहराव बताया गया है। यहां रुकने के बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना होती है।
ट्रेन की छतों पर यात्री बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में ट्रेन में दिखने वाले दृश्यों को हूबहू शूट किया गया। काल्पनिक जहानाबाद स्टेशन पर कई मुसाफिर ट्रेन की छत पर बैठे दिखते हैं। इसमें फेरी वाले, ग्रामीण, बाराती और दूल्हा-दुल्हन, पशुपालक भी साथ बैठे दिखते हैं। हारमोनियम और ढोल पर संगीत मंडली गाती-बजाती नजर आती है। इनके बीच ही अभिनेता ऋतिक रोशन भी पहुंचते हैं। यहां से ट्रेन अगले पड़ाव (माकड़वाली-होकरा) की तरफ रवाना होती है। वहां भी धोरों और पुलिया के आसपास दृश्य फिल्माए गए।
पापड़ बेचते हैं आनंद कुमार
फिल्म की पटकथा के मुताबिक इसमें आनंद कुमार (ऋतिक रोशन) को आईआईटी के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ाने वाले शिक्षक की भूमिका में बताया गया है। वे बिहार में सुपर-३० के नाम से क्लास चलाते हैं। इसमें शिक्षक आनंद कुमार के प्रारंभिक जीवन के तकलीफों और संघर्षों को बताया गया है। आनंद के किरदार के रूप में ऋतिक स्टेशन पर पापड़ बेचते भी दिखते हैं।
कड़ा सुरक्षा घेरा मदार स्टेशन पर शूटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा रही। जीआरपी, रेलवे पुलिस, फिल्म यूनिट के सुरक्षाकर्मी और बाउन्सर्स स्टेशन को घेरे रहे। किसी को भी मोबाइल से रिकॉर्डिंग, फोटो खींचने नहीं दी गई। लोगों को शूटिंग लोकेशन (प्लेटफार्म) से काफी दूर रखा गया।