अन्य गु्रप द्वारा खरीदने की जानकारी प्राधिकरण को यह जानकारी मिली है कि होटल की लीज राशि का निपटारा किए बिना तथा लीज अवधि बढ़ाए बिना ही होटल को किसी अन्य गु्रप द्वारा खरीदा जा रहा है। जबकि लीज अवधि नहीं बढऩे के बाद होटल अतिक्रमण की श्रेणी में है।
बोर्ड बैठक में तय होगी लीज राशि वसूली एम्पावर्ड कमेटी की 25 दिसम्बर 2012 को हुई बैठक के निर्णयानुसार होटल मानसिंह को आवंटित भूमि को नीलामी द्वारा बेचान की कार्यवाही की जानी है अथवा प्राधिकरण की 28 सितम्बर 2018 की बैठक में लिए गए निर्णय मासिक लीज राशि 50 हजार रुपए वसूल किए जाने के निर्णय को पुन: बोर्ड बैठक में रखा जाना है। यह बैठक 4 जनवरी 2021 को प्राधिकरण में होगी।
रिक्त भूमि की भी होगी नीलामी होटल मानसिंह की चारदीवारी में ही आनासागर सर्कुलर रोड (गौरवपथ) से लगती प्राधिकरण की बेशकीमती भूमि की भी नीलामी की जाएगी। प्राधिकरण आयुक्त ने इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिए है। यह भूमि करीब दो साल पूर्व प्राधिकरण ने अदालती आदेश के बाद हासिल की थी।