वर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी ने पुत्रियों के विवाह में सहयोग का आग्रह किया था। वे पार्षद पद का वेतन स्वयं के उपयोग में नहीं लेते। शुरू के दो साल का वेतन कोरोना में जरूरतमंदों को दिया और अब एकत्रित राशि सफाईकर्मी की पुत्रियों के सहयोग स्वरूप प्रदान की है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व मेयर ब्रजलता हाड़ा ने वर्मा के इस कार्य की प्रशंसा कर अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय बताया।