अजमेर

Heavy rain : अजमेर दक्षिण में कई कॉलोनी और मकानों में भरा पानी

अंदरूनी और बाहरी इलाके हो गए जलमग्नकई जगह घरों में घुसा पानी, सडक़ें बन गई तरणताल
पानी में घिरने से टापू बन गए कई इला

अजमेरAug 17, 2019 / 01:42 pm

himanshu dhawal

Heavy rain : अजमेर दक्षिण में कई कॉलोनी और मकानों में भरा पानी

अजमेर. अजमेर जिले के साथ अजमेर दक्षिण (Ajmer South) में भी पिछले 18 घंटों से बारिश (rain) का दौर जारी रहने के कारण कई क्षेत्रों में पानी (water) भर गया है। इसके कारण स्थिति विकट हो गई है। अजमेर दक्षिण में दो-तीन (two-three) कच्चे मकान गिर गए है। सीआरपीएफ रोड पर भी कटाव लगने के कारण आवाजाही बंद हो गई है।
शुक्रवार शाम 6 बजे से घनघोर घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया। यह शनिवार (saturday) को नॉन स्टॉप बरसती रही। शहर के नगरा, गूजरधरती, प्रकाश रोड, राबडिय़ा मोहल्ला, मेयो लिंक रोड (Mayo link road) , गुलाबबाड़ी रोड, तानाजी नगर, भजनगंज, बिहारी गंज, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार (Naka Madar), चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़ और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। गूजरधरती क्षेत्र में तीन कच्चे मकान भी गिर गए है।
सडक़ों पर सिर्फ पानी
सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट (alwar gate), वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज (ramganj), सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में सडक़ों पर उफन पड़ा। प्रमुख मार्ग और अंदरूनी क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी (water) भर गया। ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने तालाब बना दिया। तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से जबरदस्त पानी उफना। इससे दरगाह बाजार-नला बाजार नहर सा नजर आया। यही हाल सावित्री कॉलेज, वैशाली नगर (Vaishali Nagar), पंचशील, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा पर नजर आया।
निचले इलाकों में भरा पानी

बरसात से शहर के कई निचले और अंदरूनी इलाकों में घरों, गलियों और सडक़ों पर पानी (wate) भर गया। पुरानी मंडी-नया बाजार से उफनते पानी ने कचहरी रोड को नहर बना दिया। अंधेरी पुलिया और तोपदड़ा पुलिया में भी पानी का बहाव तेज रहा। दोपहिया और तिपहिया वाहन चालक इसमें से नहीं निकल सके। अशोक नगर भट्टा (Ashok Nagar Bhatta) , जादूघर, तानाजी नगर, बिहारी गंज, नौ नंबर पेट्रोल पंप, आदर्श नगर इलाके में यही हाल दिखा।
 

Hindi News / Ajmer / Heavy rain : अजमेर दक्षिण में कई कॉलोनी और मकानों में भरा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.