इसके बाद एसआरडीएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन कहीं कोई पता नही चल पाया। शनिवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। इसके बाद रविवार को सुबह थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन चौबीस घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। दोपहर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा मौके पर पहुंचे और थानाधिकारी से जानकारी ली।
नदियों का उफान जारी
मेवदाकलां. क्षेत्र के धून्धरी, मीणों का नयागांव व उन्दरी में खारी नदी का उफान दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। लेकिन डाई नदी का करीब दो फीट पानी उतर गया है। खारी नदी का बहाव दूसरे दिन भी पूरी तरह से वेग पर रहा।
मेवदाकलां. क्षेत्र के धून्धरी, मीणों का नयागांव व उन्दरी में खारी नदी का उफान दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। लेकिन डाई नदी का करीब दो फीट पानी उतर गया है। खारी नदी का बहाव दूसरे दिन भी पूरी तरह से वेग पर रहा।
धून्धरी व कुमावतों का नयागांव का तीसरे दिन भी कटा रहा सम्पर्क
रविवार को बारिश भले ही थम गई लेकिन नदियां उफान पर रही, जिससे धून्धरी व कुमावतों का नयागांव का तीसरे दिन भी सम्पर्क कटा रहा। कुमावतों का नयागांव के एक तरफ डाई नदी व दूसरी तरफ खाल आने से सम्पर्क कटा रहा। इसी तरह धून्धरी के भी एक तरफ खारी नदी व दूसरी तरफ खाल का पानी आने से सम्पर्क कटा रहा।
रविवार को बारिश भले ही थम गई लेकिन नदियां उफान पर रही, जिससे धून्धरी व कुमावतों का नयागांव का तीसरे दिन भी सम्पर्क कटा रहा। कुमावतों का नयागांव के एक तरफ डाई नदी व दूसरी तरफ खाल आने से सम्पर्क कटा रहा। इसी तरह धून्धरी के भी एक तरफ खारी नदी व दूसरी तरफ खाल का पानी आने से सम्पर्क कटा रहा।
इधर खारी नदी में बहे युवक का भी नहीं लगा सुराग
सावर. सावर क्षेत्र के खारी नदी में दो दिन पूर्व रात को बहे युवक का रविवार दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है, जबकि रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन भी सुबह से लेकर शाम तक नदी में बहे युवक की तलाश करती रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डटे रहे।
सावर. सावर क्षेत्र के खारी नदी में दो दिन पूर्व रात को बहे युवक का रविवार दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है, जबकि रेस्क्यू टीम ने दूसरे दिन भी सुबह से लेकर शाम तक नदी में बहे युवक की तलाश करती रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डटे रहे।
घटना के अनुसार बीते शुक्रवार रात को केकड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सांपला निवासी शिवराज गुर्जर व सूरजसिंह वैन में सवार होकर अपने गांव से कुराडिय़ा गांव जा रहे थे। इसी बीच सावर व मेहरूकलां के बीच खारी नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी से गुजरने के दौरान तेज पानी के बहाव के चलते वैन पुलिया के खंभे पर अटक गई।
इस दौरान वैन से नीचे उतरने के दौरान पानी के बहाव के कारण शिवराज गुर्जर नदी में बह गया था। युवक की तलाश के लिए सावर तहसीलदार राधेश्याम मीणा व सावर थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद के नेतृत्व में रविवार दूसरे दिन भी रेस्क्यू टीम ने नदी में युवक की तलाश की। लेकिन सुबह से लेकर शाम तक रेस्क्यू टीम नदी में बहे युवक शिवराज गुर्जर की तलाश करती रही। लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली।