बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया है हालांकि ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में पारा उछला। दिन में सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पारा उछला, बारिश ने ठिठुराया
देर रात शेखावाटी अंचल समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश होने पर कड़ाके की सर्दी का असर रहा। हालांकि रात के तापमान में 7-8 डिग्री तक पारा उछलकर सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं कस्बे में 5.0 मिमी बारिश मापी गई। जयपुर समेत नागौर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर जिले में मावठ हुई। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश से सड़क पर पानी का दरिया बह निकला।इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर अजमेर, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जयपुर (उत्तर-पश्चिम), नागौर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और टोंक जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।