घटाओं ने मंगलवार को रुक-रुक कर भिगोया। शहर(Ajmer) में कहीं तेज बरसात(Barsaat) तो कहीं मध्यम दर्जे की बौछारें गिरी। कई जगह बरसात(Barish) से पानी बह गया।
•Aug 27, 2019 / 04:51 pm•
Jai Makhija
अजमेर तेज बारिश के बाद सड़क पार करती एक युवती ।
अजमेर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया लोगों की गाड़ियां भी बंद हो गई धक्का मारना पड़ा सावित्री स्कूल मार्ग पर गाड़ी बंद होने के बाद एक्टिवा को खींचकर पानी से बाहर निकालते दंपत्ति।
अजमेर में तेज बारिश के बीच सड़क पार करते युवतियां बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया युवतियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई।
अजमेर में तेज बारिश के बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाहर सड़क पर पानी बढ़ने से छात्र-छात्राओं की गाड़ियां बंद हो गई गाड़ी को पैदल ले जाते छात्र।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / Rain In Ajmer रुक-रुक भिगोया बरसात ने,